UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly elections) के मद्देनजर राजनीतिक दल सहयोगियों के साथ सीट शेयरिंग का प्लान तैयार करने में जुट गई हैं. इस बीच खबर है कि बुधवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और उनके सहयोगियों के बीच सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ हुई बैठक में ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाले सुभासपा को 8, शिवपाल यादव की प्रसपा को 6, केशव देव मौर्य के महान दल को 3, संजय चौहान की जनवादी पार्टी को 3 सीटें मिल सकती हैं.


वहीं राष्ट्रीय लोकदल को 25-30 सीटें मिलने का अनुमान है. सूत्रों का दावा है कि बैठक में टीएमसी और एनसीपी को 1-1 सीटें देने पर फैसला हुआ है. सूत्रों ने बताया कि शिवपाल की प्रसपा को जो 6 सीटें ऑफर की गई हैं, उसमें गुन्नौर, जसवंतनगर, भोजपुर, जसराना, मुबारकपुर और गाजीपुर की एक सीट शामिल है.


बैठक पर क्या बोले- अखिलेश, शिवपाल और राजभर!
सहयोगी नेताओं के साथ हुई बैठक की एक तस्वीर ट्वीट कर अखिलेश ने कहा- 'सपा के सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ, आज हुई उत्तर प्रदेश के विकास और भविष्य की बात…' वहीं शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट किया कि- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में शामिल सभी सहयोगी दलों के साथ आगामी आम विधानसभा की चुनावी तैयारियों पर चर्चा हुई. प्रदेश के करोड़ो लोगों की यह आकांक्षा है कि उत्तर प्रदेश में श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सपा गठबंधन की सरकार बनें.'


राजभर ने भी बैठक की तस्वीरें ट्वीट की. उन्होंने 10 मार्च को बहुमत का दावा करते हुए ट्वीट किया - 'समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सभी सहयोगी दलों के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा  पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक शोषित, वंचित विरोधी भाजपा सरकार की विदाई करना है. 10 मार्च को सपा-सुभासपा भागीदारी संकल्प मोर्चा गठबंधन सरकार बनाने के लिए एक साथ.'


स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया समाजवादी पार्टी में शामिल होने का एलान, इस तारीख को लेंगे सपा की सदस्यता


UP Election 2022: बीजेपी ने दिया सपा और कांग्रेस को बड़ा झटका, इन विधायकों को पार्टी में शामिल कराया