UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi News) में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जनसभा की. इस दौरान उनके साथ पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) और राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के नेता जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) भी मौजूद थे. जनसभा में अखिलेश ने कहा कि यह चुनाव यूपी के भविष्य के लिए हैं. यह चुनाव तय करेगा कि देश में लोकतंत्र रहेगा या नहीं. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो पुलिस की भर्ती के साथ ही हमारी कोशिश होगी कि सेना में भी भर्तियां आएं.
इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला किया. पूर्व सीएम ने कहा कि वाराणसी के जिस गांव को प्रधानमंत्री जी ने गोद लिया था, उस गांव का प्रधान का चुनाव भी भाजपा का प्रत्याशी हार गया.
क्या किसानों की आय दोगुनी हो गई?- अखिलेश यादवउन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने सपना दिखाया था कि बनारस को क्योटो बना देंगे. बनारस को क्योटो बनाने वाले बीजेपी के लोगों ने काशी की इतनी तोड़फोड़ कर दी है की इस बार बनारस के लोग भारतीय जनता पार्टी के झूठ का रस निकालेंगे.
अखिलेश यादव ने पूछा- भाजपा ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी होगी क्या किसानों की आय दोगुनी हो गई? उन्होंने कहा कि छठवें चरण में तो जनता भाजपा को छांट देगी और सातवें चरण में गठबंधन का इतना मजबूत बहुमत होगा कि भाजपा ने कभी कल्पना नहीं की होगी.
ममता बनर्जी ने पीएम पर साधा निशानावहीं सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव के समय में कुछ भी कहो और उसके बाद भूल जाओ ये नहीं चलेगा. भाजपा कहती थी कि अच्छे दिन लेकर आएंगे लेकिन बुरे दिन ले आए. उन्होंने कहा कि अखिलेश जी को जिताइये उनके शपथग्रहण में हम जरूर आएंगे. बंगाल में भी खेला हुआ, यूपी में भी खेला होगा.
उन्होंने कहा कि अखिलेश जी को जिताइये उनके शपथग्रहण में हम जरूर आएंगे. बंगाल में भी खेला हुआ, यूपी में भी खेला होगा.
यह भी पढ़ें: