UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के प्रचार का शोर आज थम जाएगा. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने 30 लोगों की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बाकी बचे चरणों में चुनाव प्रचार के लिए शिवपाल सिंह यादव को अपना स्टार प्रचारक बनाया है. उत्तर प्रदेश में बाकी बचे चरणों में शिवपाल सिंह यादव चुनाव प्रचार करेंगे. आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग से पास हुई लिस्ट में शिवपाल सिंह यादव का नाम स्टार प्रचारकों में शामिल है.
सपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ये नाम भी हैं शामिल
बता दें कि इस लिस्ट में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, किरन मय नंदा, रामगोपाल यादव और डिंपल यादव का नाम भी शामिल है. बाकी बचे चरणों में डिंपल यादव भी सपा के लिए प्रचार करेंगी. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं.
यूपी में चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में तीन चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं चौथे चरण का प्रचार आज थम जाएगा, आपको बता दे कि 23 फरवरी को 9 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: