UP Election News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को 80% बनाम 20% के बयान पर सफाई दी. सीएम योगी ने कहा "मैंने कहा कि 80% लोग भाजपा के साथ हैं और 20% हमेशा हमारा विरोध करते हैं और इस बार भी करेंगे. मैंने इसे धर्म या जाति के संदर्भ में नहीं कहा." इस बयान पर सहारनपुर से समाजवादी पार्टी के नेता इमरान मसूद (Imran Masood) ने सीएम योगी को जवाब दिया है.
इमरान मसूद ने कहा "80-20 की बात योगी आदित्यनाथ करते हैं और वह धर्म के चश्मे से देखते हैं जबकि हम कहते हैं कि 80% हमारे साथ में है और 20% उनके साथ है." इमरान मसूद ने कहा कि आज की तारीख में बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच में ही मुकाबला है इसी वजह से कांग्रेस छोड़कर सपा में आया.
राहुल और प्रियंका के साथ नहीं, इस बात का दुःख- इमरान मसूदइमरान ने कहा "कांग्रेस, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ मैंने करीबी से काम किया है मुझे उस बात का दुख भी है कि आज उनके साथ नहीं हूं लेकिन मैंने मौका परस्ती की राजनीति ना कर उसूलों की राजनीति की है और इसी वजह से मैंने बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी गठबंधन का साथ दिया."
उन्होंने सीएम योगी के ट्वीट पर पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था "देश शरिया से नहीं संविधान से चलेगा." सपा नेता ने कहा "योगी आदित्यनाथ बताएं कि देश में कौन सा शरिया कानून चल रहा है देश संविधान के साथ ही चलता है वह गुमराह करने का काम ना करें."
प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर के बीजेपी के दावे पर इमरान मसूद ने कहा "उत्तर प्रदेश में क्या सुशासन है और क्या कानून व्यवस्था यह बताने की जरूरत नहीं जब प्रदेश भर में जगह-जगह घटनाएं घट रही है कोई भी सुरक्षित नहीं है." इसके अलावा कर्नाटक में हिजाब विवाद पर इमरान मसूद ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सिर ढकना एक हिस्सा है, ऐसे में हिजाब को लेकर हो रही राजनीति फिर बीजेपी की सोच दिखाता है.
UP Election 2022: यूपी चुनाव में इन दिग्गजों के सामने है जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखने की चुनौती