UP Election 2022: देश के पांच राज्यों में चुनावी माहौल बेहद गर्म है. नेताओं के बयान ना सिर्फ वोटों पर असर डालते हैं बल्कि सियासी विवाद भी पैदा कर देते हैं. ऐसा ही कुछ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह (Charanjit Singh Channi) चन्नी ने बोला है. उनका पंजाब में यूपी-बिहार के लिए दिया गया एक बयान चुनाव में बहस का मुद्दा बन गया है. दरअसल सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो सामने आया जिसमें सीएम चन्नी यूपी और बिहार के लोगों पर एक विवादित टिप्पणी करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी दिख रही हैं. जिसके बाद से बीजेपी कई नेताओं ने कांग्रेस को अपने निशाने पर ले लिया है. वहीं अब इस दौड़ में सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) भी शामिल हो गए है.

चन्नी के बयान पर रवि किशन का पलटवार

कांग्रेस पर पलटवार के इस दौर में अब गोरखपुर से बीजेपी के सांसद रवि किशन (Ravi Kishan)  भी शामिल हो गए हैं. रवि किशन ने कांग्रेस (Congress) पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने इसे लेकर एक वीडियो शेयर किया और कहा कि ऐसे करेगी कांग्रेस यूपी और देश का विकास? लोगों को आपस में लड़ा कर? रवि किशन ने सीएम चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कांग्रेस की ओछी मानसिकता दर्शाता है. पंजाब के लोग तो बहुत अच्छे हैं लेकिन चन्नी जी आपकी मानसिकता बहुत खराब है.

कांग्रेस की मानसिकता उजागररवि किशन

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने वीडियो में रवि किशन ने ना सिर्फ पंजाब सीएम चन्नी बल्कि प्रियंका गांधी पर भी निशाना साथा है. रवि किशन ने इसे कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति बताते हुए कहा कि जब चन्नी ऐसा अभद्र बयान दे रहे थे उस दौरान प्रियंका गांधी भी वहां मौजूद थीं. रवि किशन ने कहा कि ऐसे लोगों को जनता से माफी मांगनी चाहिए. इन लोगों को जनता चुनावों में हराकर सबक सिखाएगी. आप लोग यूपी में तो हार ही रहे हैं, पंजाब में भी जनता आपको सत्ता से बाहर फेंकेगी.

ये भी पढ़ें-

Ambani Family: पिता के लिए Mukesh Ambani ने बीच में छोड़ी थी पढ़ाई, जानिए देश की सबसे अमीर फैमिली की कुछ दिलचस्प बातें

Raja Bhaiya से जेल में कुछ ऐसा मजाक किया करते थे अधिकारी, कहते- आप तो जान गए हैं हम कैसे करते हैं कमाई