UP Assembly Election 2022: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. यहां एयरपोर्ट और स्वराज भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर उनका अभिनंदन किया. राहुल गांधी निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. राहुल गांधी शाम करीब पौने चार बजे इंडिगो की फ्लाइट से प्रयागराज पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारों के साथ उनका अभिनंदन किया. हालांकि राहुल गांधी कार्यकर्ताओं के बीच ज्यादा देर नहीं रुके.

इसके बाद राहुल गांधी तकरीबन 50 गाड़ियों के लंबे काफ़िले के साथ नेहरू-गांधी परिवार के पैतृक आवास स्वराज भवन पहुंचे. यहां पार्टी नेता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी उनके साथ थे. राहुल गांधी का काफिला सीधे स्वराज भवन के अंदर चला गया. यहां भी स्वराज भवन के अंदर जाकर राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए कार्यकर्ताओं ने खूब जद्दोजहद की. राहुल गांधी ने स्वराज भवन में चुनिंदा नेताओं को छोड़कर पार्टी के लोगों से बातचीत नहीं की.

पार्टी नेता प्रमोद तिवारी ने कही ये बात

पार्टी नेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि निजी कार्यक्रम में शिरकत करने की वजह से राहुल गांधी आज कार्यकर्ताओं से नहीं मिल रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही पूरे दिन के लिए प्रयागराज आएंगे और दिन भर कार्यकर्ताओं की बातें सुनेंगे. उनसे मुलाकात करेंगे. प्रमोद तिवारी ने यह भी दावा किया है कि राहुल गांधी ने प्रयागराज में समय देने के लिए प्रियंका गांधी से भी कहा है. उनका कहना है कि प्रयागराज उनका पैतृक घर है और विधानसभा चुनावों से पहले अपने घर के कार्यकर्ताओं से वह मुलाकात करना चाहते हैं. बातचीत करना चाहते हैं.

शादी समारोह में शामिल होंगे राहुल गांधी 

राहुल गांधी प्रयागराज में कमला नेहरू ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पताल की सीईओ डॉ मधु चंद्र चंद्रा के बेटे की शादी में शामिल होंगे. पहले उन्हें रात को प्रयागराज में ही रुकना था लेकिन अब वह रात करीब 9 बजे वाराणसी रवाना हो जाएंगे और वहीं से दिल्ली चले जाएंगे. उन्हें कल दिल्ली में संसद के सत्र में शामिल होना है. राहुल गांधी के आगमन को लेकर प्रयागराज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खूब उत्साह दिखाया.

ये भी पढ़ें :-

UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी से गठबंधन को लेकर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान, केशव प्रसाद मौर्य पर कसा तंज

UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति का अयोध्या, मथुरा, काशी पर बड़ा बयान, जानिए क्या बोलीं