UP Election 2022: सीएम योगी ने रायबरेली की जनता को दी बड़ी सौगात, 833 करोड़ की 381 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
UP Elections: बीजेपी की जन विश्वास यात्रा के समापन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में 833 करोड़ की 381 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया.

UP Assembly Election 2022: बीजेपी की जन विश्वास यात्रा के समापन के दौरान सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जिसमें सपा ,बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. जहां कांग्रेसियों को मरे हुए सांप की संज्ञा दी तो वहीं सपाइयों को पेशेवर गुंडा कहने से भी नहीं चूके. उन्होंने कहा कि राम भक्तों पर गोलियां चलवाने वाले कभी भी प्रभु श्री राम और कृष्ण का मंदिर नहीं बनवा सकते.
सीएम योगी की जनसभा में कांग्रेस को अपने ही घर में एक बड़ा झटका मिला. कांग्रेस के दोनों बागी विधायक राकेश सिंह और अदिति सिंह औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गयी. इन दोनों को खुद मुख्यमंत्री ने भगवा अगोछा पहनाया. कार्यक्रम में 833 करोड़ की 381 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. आईटीआई मैदान खचाखच लोगों से भरा था.
रायबरेली वासियों को दी विकास परियोजनाओं की सौगात
योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली में जनसभा का संबोधन तो किया ही साथ ही रायबरेली वासियों को सौगात भी दी. उन्होंने लगभग 834 करोड़ की लागत वाले 381 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार को किसानों की हितैषी सरकार बताते हुए कहा कि हमारी सरकार बनते ही हमने किसानों के कर्ज माफ किए. मोदी सरकार ने किसानों के सम्मान में किसान सम्मान निधि देना शुरू किया, जो करोड़ों किसानों के खाते में नए साल में अपने आप पहुंच जाएगी. विधवाओं, निर्वासित महिलाओं और वृद्ध महिलाओं को दोगुनी पेंशन देने का काम भी बीजेपी सरकार कर रही है. हमारी सरकार में मुफ्त शौचालय, आवास व राशन मिल रहे हैं. हमारी सरकार हर उस वर्ग के लोगों के लिए खड़ी है जो इसके पात्र हैं. इस तरह योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार व मोदी की योजनाओं का बखान किया.
सपा पर जमकर बोला हमला
योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जो समाजवादी इत्र का नारा लगाते थे, वही भ्रष्टाचार की बदबू फैला रहे हैं . नोटों की गड्डियों को अपनी तिजोरी में भर कर रखे हुए थे उस को अब जेसीबी से निकाला जा रहा है . 2017 के पहले सरकार में जब नौकरियां निकलती थी तो चाचा भतीजा झोला लेकर वसूली के लिए पहले निकल पड़ते थे लेकिन हमारी सरकार में पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ युवाओं को रोजगार देने का काम हो रहा है. योगी इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा लगा हो उसमें समझ लो कि पेशेवर गुंडा बैठा है. उन्होंने एक नारा भी दिया कि जिस गाड़ी में लगा हो सपा का झंडा समझ लो उसमे बैठा है पेशेवर गुंडा.
भ्रष्टाचारी सरकार है कांग्रेस: सीएम योगी
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस को लोग अभी तक मरे हुए सांप की तरह गले में लपेटे हुए थे जो अब समय आ गया है कि उसको निकाल फेंके. कांग्रेस के ही राज में भ्रष्टाचार और आतंकवाद को बढ़ावा मिलता था . कांग्रेस ने देश को गड्ढे में धकेलने का काम किया है लेकिन अब हमारी सरकार भ्रष्टाचार व गुंडो पर पूरी तरह लगाम लगा ली है . पहले कोई भी त्यौहार आता था तो उसके पहले दंगे होते थे लेकिन जैसे ही हमारी सरकार आई हमने उन सब को बता दिया कि इसका खामियाजा तुम्हारी आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए ये नेता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















