UP Election 2022:  यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. यूपी से ताजा खबर यह है कि बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रही जेडीयू अब यूपी में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी. यूपी में सीएम नीतीश कुमार और योगी आदित्यनाथ की जोड़ी नहीं बनी. अब जेडीयू अपने बूते यूपी में चुनाव लड़ेगी. यूपी के प्रभारी पार्टी के केसी त्यागी ने कहा कि लखनऊ में 18 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल ने बैठक बुलाई है. पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार में बिहार मॉडल को भुनाने का दावा किया गया है.


बीते दिनों किया गया था ये दावा


बता दें कि यूपी में गठबंधन के संबंध में बातचीत करने की जिम्मेदारी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को सौंपी गई थी. वे बातचीत कर भी रहे थे. हालांकि, दोनों पार्टियों के बीच बात नहीं बनी.  बीते दिनों जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने बताया था, "बीजेपी ने जेडीयू के साथ चुनाव लड़ने पर सहमति दी है. इस बात की सूचना पार्टी को केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने दी है. यूपी चुनाव संबंधित बातचीत करने और अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन पर वार्ता करने के लिए उन्हें ही अधिकृत किया गया है."


जेडीयू ने सौंप दी है सूची


हालांकि ललन सिंह ने कहा था कि आरसीपी सिंह ने सूचना दी है कि यूपी में बीजेपी जेडीयू के साथ गठबंधन के लिए तैयार है. ऐसे में जेडीयू ने सीटों की सूची बीजेपी को सौंप दी है. पार्टी की ओर उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को सूची सौंपी गई है. 


इसे भी पढ़ें :


UP Election 2022: ये दिग्गज नेता हुआ बीजेपी में शामिल, कल बसपा से दिया था इस्तीफा


UP Election: कैराना से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नाहिद हसन को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार