UP Election 2022: बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र ने सपा और बीजेपी को एक तराजू में तौलते हुए कहा कि दोनों ही दंगे कराते हैं. दोनों ही ब्राह्मण और दलित विरोधी हैं. सतीश चंद्र मिश्रा लगातार सुरक्षित सीटों की समीक्षा के साथ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी के तहत आज उन्होंने लखनऊ के मोहनलालगंज में मंडल स्तरीय बड़ी जनसभा की. जनसभा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. 


सतीश मिश्रा ने कहा, "जल्द ही उनके पहले से तय कार्यक्रम पूरे होने वाले हैं. बहनजी मायावती जिलों के दौरे पर जाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बूथ लेवल तक बसपा का माहौल है. उन्होंने कहा कि सब इस सरकार से दुखी हैं, उखाड़ फेंकना चाहते हैं." बीजेपी की जन विश्वास यात्राओं पर सतीश मिश्रा ने कहा, "जितना धन और पावर का दुरुपयोग कर लें लेकिन वोट दबाव में नहीं मिलेंगे. उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट को कभी सपा अपना नहीं कह सकती. सपा ने भी जेवर नहीं बनने दिया, प्रोजेक्ट खत्म करने का काम किया. गंगा एक्सप्रेस वे सबको पता बसपा का प्रोजेक्ट था बीजेपी, सपा, कांग्रेस तीनों ने रोका था. 


2-3 जनवरी तक चुनाव की घोषणा हो सकती है- सतीश मिश्र


सतीश मिश्रा के मुताबिक दो या तीन जनवरी तक चुनाव की घोषणा हो सकती. अन्य दलों पर निशाना साधते उन्होंने कहा "सपा ने 134 दंगे कराकर रिकॉर्ड बनाने का काम किया था. बहनजी के समय एक दंगा नहीं हुआ. वर्तमान सरकार में हर दो घंटे पर यूपी में एक महिला से बलात्कार हो रहा. ये मुख्यमंत्री की देन है. 500 से ज्यादा हत्याएं ब्राह्मणों की, 100 से अधिक एनकाउंटर. अल्पसंख्यक समाज पर दहशतगर्दी और बुलडोजर चलवा रहे. इन्होंने 700 किसानों की बली ली, 4 किसानों को तो रौंद कर मार दिया. 2 करोड़ नौकरी का वादा कर लाठियां दी, सर फोड़े. पहले सपा ने नौकरी का वादा किया, धोखा दिया. फिर धोखा खाये ये लोग बीजेपी के पास गए तो उसने धोखा दिया." 


हाथरस कांड पर बोलते हुए सतीश मिश्रा ने कहा, "हाथरस में दलित लड़की के साथ बलात्कार हुआ तो सीएम खुद टीवी खोलकर बैठ गए. उन्होंने डीएम को बता दिया कि आपको देख रहे हैं. इसलिए लड़की का शव तक परिजनों को नहीं दिया. कह दिया कि हमारे लोग हैं, उनको बचाने की जिम्मेदारी हमारी. ये तो वैसे ही जैसे मुलायम सिंह यादव ने कहा कि लड़के हैं गलती हो जाती है. ब्राह्मणों का नाम सुनते ही जैसे इनका दिल जल जाता है. इन्हें दलितों, ब्राह्मणों से घृणा है. चुनाव सिर पर आया तो गन्ने का मूल्य 25 रुपये बढ़ाया. बहनजी ने कोई वायदा नहीं किया था लेकिन दाम दोगुना देने का काम किया. पैसा रोके चीनी मिल मालिकों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया. उससे पहले ही 15 हजार करोड़ भुगतान हो गया.  बहनजी ने स्कूल, कॉलेज, अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल देने का काम किया. बीजेपी के शासनकाल में हुए विनाश ने सपा को भी पीछे छोड़ दिया."


उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी धर्म के नाम पर लूटने का काम करती है. मिश्रा ने कहा, "सबने देखा कोरोना में लोग कैसे मरे. ये कहते हैं ऑक्सीजन की कमी से एक मौत नहीं, लेकिन जनता सब देख रही है. घाट पर जलाने को लकड़ी नहीं मिली."


Winter Season: दिल्ली, UP समेत शीत लहर की चपेट में आए कई राज्य, जानें कब मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत


Jhansi की रैली में राजनाथ सिंह बोले- Yogi की 'इनस्विंगर' और 'आउटस्विंगर' गेंदों का सामना करने की हिम्मत किसी में नहीं