UP Election 2022:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करने के लिए मैनपुरी (Mainpuri) पहुंचे. जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के दौरान राज्य के सभी बुलडोजर मरम्मत के लिए भेजे गए हैं, लेकिन 10 मार्च के बाद बुलडोजर अपना काम फिर से शुरू करेंगे.

जो अपराध करेगा, वो अंजाम भुगतेगा

सीएम योगी ने आगे कहा कि जब तक अपराधियों के मन में डर नहीं होगा,तब तक व्यवस्था को सही तरीके से आगे नहीं बढ़ाया जा सकता. उन्होंने कहा कि पेशेवर दंगाइयों और अपराधियों के लिये संदेश साफ है कि अगर वो अपराध करते हैं, तो उन्हें अंजाम भी भुगतना पड़ेगा. क्योंकि हम अपराध और भ्रष्टाचार को जरा सा भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. जब से हमारी सरकार बनी है तब से राज्य में कर्फ्यू नहीं लगा है, ना ही कोई बम फेंकने की घटना हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कावड़ यात्रा निकाली जाती है और 'हर-हर, बम-बम' के नारे लगते हुए भी सुने जा सकते हैं.

UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी बोले- 'बीजेपी और सपा को वोट नहीं, सब लोग तलाक तलाक तलाक दो'

सपा ने दिया आतंकवादियों का साथ

इस दौरान सपा पर अपना हमला तेज करते हुए योगी ने कहा सपा सरकार 2012 में सत्ता में आई तो उसने पहला काम आतंकवादियों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने का किया था. उनकी संवेदनशीलता उन आतंकवादियों के साथ थी जिन्होंने अयोध्या, वाराणसी के संकटमोचन मंदिर, लखनऊ अदालत और रामपुर में आतंकी हमले किए थे. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद हमने प्रदेश के 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया. ये भी बताया कि उन इलाकों में ट्यूबवेल कनेक्शन दिए, जिन्हें सपा और बसपा सरकारों ने डार्क जोन घोषित किया था.

सपा ने राम भक्तों पर चलाई थी गोलियां

योगी ने कहा कि 10 मार्च के बाद टैबलेट और स्मार्टफोन प्राप्त करने वाले युवाओं की संख्या दो करोड़ हो जाएगी. उन्होंने करहल में भी पार्टी उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने चार मौकों पर राज्य में सरकार बनाई थी पर उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन अयोध्या में भगवान राम के भक्तों पर गोलियां चलाईं. बता दें कि करहल में बघेल का मुकाबला सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से है.

लालू यादव के समर्थन में आईं प्रियंका गांधी, कहा- जो BJP के सामने झुकता नहीं, उसे प्रताड़ित किया जाता है