Hastinapur Constituency Congress Candidate: उत्तर प्रदेश सभ चुनावों की तारीख के एलान के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों ने जीतने की के लिए एड़ीचोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. जिसके बाद कांग्रेस ने भी अपने 125 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. गुरूवार को पार्टी के जरिये जारी इस लिस्ट में 50 महिला उम्मीदवारों को जगह दी गयी है. इन 50 महिला उम्मीदवारों में मेरठ जिले के हस्तिनपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने अर्चना गौतम को मैदान में उतारा है.


अर्चना गौतम पेशे से मॉडल और अभिनेत्री हैं. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में किया है. उन्हें नवंबर 2021 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करवाया था और पार्टी में शामिल होने दो महीनों के भीतर कांग्रेस ने उन्हें मेरठ जिले के हस्तिनापुर विधान सभा सीट से प्रत्याशी बना दिया. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रत्याशी बनाये जाने पर अभिनेत्री और मॉडल अर्चना गौतम ने कहा, "अगर वह हस्तिनपुर सीट जीतती हैं, तो मेरा मुख्य ध्यान विकास कार्यों और पर्यटन को बढ़ावा देने पर होगा. 


कौन हैं अर्चना गौतम 
अर्चना गौतम का जन्म 1 सितंबर 1995 को हुआ था. बिकनी गर्ल के नाम से मशहूर अर्चना गौतम मूल रूप से यूपी के मेरठ की रहने वाली हैं. उन्हों ने IIMT से पत्रकारिता की पढाई की है. 


अर्चना गौतम फिलहाल 26 साल की हैं. मॉडलिंग और एक्टिंग करियर को पूरा करने के लिए अर्चना मुंबई में रहती हैं. वह साल 2014 में मिस यूपी रह चुकी हैं, साथ ही उन्होंने कई मशहूर बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. जहां उन्होंने ने 2015 में बॉलीवुड में फ़िल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में अभिनय से शुरुआत की. जिसके बाद उन्होंने हसीना पार्कर, बारात कंपनी, जंक्शन वाराणसी जैसी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाओं में नजर आचुकी हैं. इसके अलावा अर्चना हिंदी और तमिल फिल्मों मेमन भी काम किया है. वहीं साल 2018 में अर्चना गौतम ने मिस बिकिनी इंडिया 2018 का खिताब भी अपने नाम किया था. 


हस्तिनापुर विधानसभा सीट पर टिकट मिलने के बाद यह कहा अर्चना गौतम ने 
अर्चना गौतम ने हस्तिनापुर से कांग्रेस पार्टी का टिकट मिलने पर कहा कि अगर वह जीतती हैं तो कई विकास कार्यों पर पर काम करेंगी. उन्होंने हस्तिनापुर के बारे में बताते हुए कहा कि हस्तिनापुर एक पर्यटन स्थल है और यहां बहुत सारे प्राचीन मंदिर हैं, लेकिन कनेक्टिविटी ना होने के कारण लोग यहां नहीं आ पा रहे हैं. उन्होंने संभावित विधायक के रूप में अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर कहा कि, "पहले मैं कनेक्टिविटी के लिए एक बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन का निर्माण करूंगी, क्योंकि जब यहां पर्यटन बढ़ेगा तो लोगों को रोजगार मिलेगा."


अर्चन गौतम ने किसानों के बारे में बात करते हुए कहा, "वह किसानों के विकास के लिए भी काम करेंगी." जहां उन्होंने आगे कहा कि, "हर साल बाढ़ के कारण फसलों को नुकसान होता है इसलिए मैं उनके लिए काम करूंगी. मैं इस मामले को राज्य विधानसभा में ले जाऊंगी. यहां सिर्फ एक चीनी मिल है और इससे किसानों को बहुत परेशानी होती है, इसलिए मैं किसानों का समय बचाने के लिए मैंने और चीनी मिलें खोलूंगी.


मेरे मीडिया कैरियर को राजनीतिक कैरियर से दूर रखें 
उन्होंने अपने उपलब्धियों को बयान करते हुए लोगों से आग्रह किया कि उनके राजनीतिक कैरियर को मीडिया कैरियर में किये गए कामों से ना जोड़ें. उन्होंने अपने बिकनी की तस्वीरों पर करते हुए कहा "मैंने मिस बिकिनी 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किया. मैं मिस उत्तर प्रदेश 2014 और मिस कॉस्मो वर्ल्ड 2018 थी. मैं लोगों से अनुरोध करती हूं कि मेरे पेशे को मेरे राजनीतिक कैरियर के साथ मीडिया उद्योग से ना मिलाएं.






 


क्यों महत्वपूर्ण है हस्तिनपुर सीट 
एनडीटीवी में छपी खबर के मुताबिक, हस्तिनापुर की एक ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि रही है. इस जगह को महाभारत काल से जोड़ा जाता है. कहा जाता है कि महाभारत के समय हस्तिनापुर पांडवों की राजधानी थी. एक राजनीतिक नोट पर, यह भी कहा जाता है कि जिस पार्टी का उम्मीदवार हस्तिनापुर सीट जीतता है, वह राज्य में सरकार बनाती है. इस बात को और बल मिलता है जब इसके पिच्च्ले दो विधानसभा सीट के परिणामों पर नजर डालते हैं. साल 2012 में इस सीट से समाजवादी पार्टी के प्रभुदयाल जीते थे, जिसके बाद प्रदेश में सपा की सरकार बनी थी, वहीं साल 2017 से इस सीट से बीजेपी के टिकट पर दिनेश खटीक चुनाव जीते थे. 


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: आज जारी हो सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची, जानिए कितने नाम हुए हैं तय


UP Election 2022: SP मुख्यालय में भीड़ जुटाने पर EC का कड़ा एक्शन, SHO सस्पेंड लेकिन बड़े नेताओं पर कार्रवाई नहीं