UP Assembly Election 2022: आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे राष्ट्रीय लोकदल (RLD) अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गुरुवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. आरएलडी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि गुरुवार दोपहर में पहुंचे रालोद प्रमुख ने जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट में सपा अध्यक्ष से करीब दो घंटे तक मुलाकात की. ऐसा माना जाता है कि दोनों ने आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में विस्तार से चर्चा की.

बाद में, दोनों नेताओं ने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट पर मुलाकात की एक तस्वीर साझा की. जयंत ने ट्वीट किया "उत्तर प्रदेश के विकास के लिए हमने संबंधों को मजबूत किया." वहीं, अखिलेश यादव ने लिखा, "जयंत चौधरी जी के साथ यूपी के भविष्य के विकास के बारे में बात की."

बैठक के बारे में पूछे जाने पर आरएलडी नेता ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. रालोद नेता से यह पूछे जाने पर कि क्या सीट बंटवारे के बारे में उनके बीच कुछ बात हुई? और इसे कब सार्वजनिक किया जाएगा, उन्होंने कहा, "इसकी घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी."

सीट बंटवारे को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई हैउल्लेखनीय है कि गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए दोनों नेताओं ने आखिरी बार पिछले साल नवंबर में लखनऊ में मुलाकात की थी और मुलाकात के बाद दोनों ने चुनावी साझेदारी को अंतिम रूप देने की पुष्टि करते हुए ट्वीट किए थे. हालांकि, सीट बंटवारे को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें-

UP Election 2022: अखिलेश यादव के साथ सीट शेयरिंग पर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान, बताया कहां से लड़ेंगे चुनाव

UP Corona Update: उत्तर प्रदेश के 70 जिलों में फैला कोरोना, इन जिलों में तोड़ा रिकॉर्ड, जानें- अपने शहर का हाल