UP Election 2022 Voting: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के लिए 12 जिलों के 61 विधानसभा सीटों पर मतदान किया गया. यहां शाम पांच बजे तक करीब 53.93 फीसदी मतदान किया गया. चुनाव आयोग के मुताबिक 53.93 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा एक अनुमानित आंकड़ा है, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के डेटा तक पहुंचने में समय लगता है.


कहां कितना हुआ मतदान?
शाम 5 बजे तक सबसे अधिक 59.64 प्रतिशत मतदान चित्रकूट जिले में दर्ज किया गया, इसके बाद अयोध्या में 58.01 प्रतिशत और श्रावस्ती में 57.24 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे कम मतदान प्रतापगढ़ में 50.25 फीसदी, जबकि अमेठी जिले में 52.77 फीसदी, बहराइच में 54.60 फीसदी, बाराबंकी में 54.65 फीसदी, गोंडा में 54.31 फीसदी, कौशांबी में 57.01 फीसदी, प्रयागराज में 50.89 फीसदी, रायबरेली में 56.06 फीसदी और सुल्तानपुर में 54.88 प्रतिशत मतदान हुआ.


कई जगह पर हुई छिटपुट घटना
वहीं यूपी में मतदान के दौरान कई जगहों पर छिटपुट हिंसा की खबरें सामने आईं. प्रयागराज के करेली इलाके में पोलिंग बूथ के पास बम धमाके में एक युवक की मौत हो गई है. इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी भी हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक झोले में बम रखकर ले जा रहे थे. दोनों युवक आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. घटना पर मौजूद लोगों ने बताया कि साइकिल की हैंडल पर झोला टांग रखा था.  झोले में कई देसी बम रखे हुए थे.


ये भी पढ़ें


सीएम योगी चौरी-चौरा में बोले- हमने एक यंत्र विकसित किया है, जो सड़क भी बनाता है और माफिया के ऊपर भी चलता है


अखिलेश यादव का सीएम योगी पर निशाना, बोले- सिर्फ गर्मी नहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य के आने के बाद बीजेपी की भाप निकल जाएगी