UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के 58 जिलों में आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है. वहीं भारतीय किसान संघ (BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) और उसके प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने यूपी विधानसभा चुनाव ( Uttar Pradesh Assembly Election) के पहले चरण (First Phase) के दौरान लोगों से किसानों के मुद्दों पर मतदान (Voting) करने की अपील की है.
राकेश टिकैत ने ट्वीट कर किसानों के मुद्दों पर मतदान करने की अपील की
बता दें कि उत्तर भारत के एक प्रभावशाली किसान संगठन बीकेयू का कृषक समुदाय के बीच काफी प्रभाव और दबदबा है. राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा, “नोटा (नन ऑफ द अबव- उपरोक्त में से कोई नहीं का विकल्प) नहीं, चुनाव में मतदान करें, किसानों के मुद्दों पर चोट करें. मैं परिवार के साथ सिसौली में दो बजे मतदान करूंगा, आप भी लोकतंत्र के महायज्ञ में शामिल हों. ”
नरेश टिकैत ने भी किसानों से जुड़े मुद्दों पर मतदान करने की अपील की
वहीं बीकेयू के प्रवक्ता नरेश टिकैत ने भी लोगों से ‘नोटा’ के विकल्प पर नहीं, बल्कि किसानों से जुड़े मुद्दों पर मतदान करने की अपील की. बता दें कि नरेश और राकेश टिकैत दिग्गज किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत के बेटे हैं. नरेश टिकैत बाल्यान खाप के प्रमुख भी हैं.
पहले चरण में आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर हो रहा है मतदान
गौरतलब है कि पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. पहले चरण के चुनाव में प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के सियासी भाग्य का फैसला होगा.
2.28 करोड़ मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
वहीं पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिलाएं तथा 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. प्रथम चरण के निर्वाचन में कुल 58 विधानसभा सीटों पर 623 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं. इतना ही नहीं पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26,027 मतदेय स्थल बनाये गये हैं.
ये भी पढ़ें