UP Election 2022 Phase Schedule: निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा कर दी है. चुनाव की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि यूपी विधानसभा के चुनाव सात चरणों में कराए जाएंगे. जबकि 10 मार्च को सभी पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाण घोषित किए जाएंगे. यूपी के सात चरणों के मतदान से संबंधित पूरी विस्तृत जानकारी भी आयोग ने दी है.

  

पहला चरण- पहले चरण के अंतर्गत यूपी की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इसके लिए 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा. वहीं 21 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. जबकि 24 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 27 जनवरी तक उम्मीदवारों के पास अपना नामांकन वापस लेने का समय होगा और 10 फरवरी को सभी 58 सीटों पर मतदान होगा.

दूसरा चरण- इस चरण के अंतर्गत 55 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए 21 जनवरी से नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. उम्मीदवार 28 जनवरी तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. वहीं उम्मीदवारों के नामांकन फार्म की जांच 29 जनवरी तक होगी और उम्मीदवारों के पास 31 जनवरी तक नामांकन वापस लेने का समय होगा. इन सभी 55 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.

तीसरा चरण- तीसरे चरण के 59 विधानसभा सीटों के लिए 25 जनवरी को नेटिफिकेशन जारी होगा. उम्मीदवारों के पास एक फरवरी तक नामांकन दाखिल करने का समय होगा और दो फरवरी तक उनके नामांकन की जांच पूरी कर ली जाएगी. जबकि चार फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. 20 फरवरी को सभी 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 

चौथा चरण- यूपी की 60 विधानसभा सीटों पर चौथे चरण के अतंर्गत वोटिंग होगी. इसके लिए 27 जनवरी तो नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार तीन फरवरी तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे और चार फरवरी तक उनके नामांकन फार्म की जांच पूरी हो जाएगी. उम्मीदवार अपने नाम सात फरवरी तक वापस ले सकेंगे और 23 फरवरी को सभी 60 सीटों पर मतदान होगा.

पांचवा चरण- यूपी में पांचवे चरण चरण के लिए एक फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा. उम्मीदवार आठ फरवरी तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे और नौ फरवरी तक उनके नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो जाएगी. उम्मीदवारों के पास अपना नामांकन वापस लेने के लिए 11 फरवरी तक का समय होगा. जबकि इस चरण की सभी 60 सीटों पर 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.

छठवां चरण- यूपी में छठवें चरण के अंतर्गत 57 विधानसभा सीटों के लिए चार फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा. उम्मीदवारों के पास 11 फरवरी तक नामांकन वापस लेने का समय होगा और 14 फरवरी तक नामांकन पत्रों की जांच पूरी की जा सकेगी. 16 फरवरी तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे और तीन मार्च को छठवें चरण का मतदान होगा.

सातवां चरण- सातवें चरण के दौरान यूपी की 54 विधानसभा सीटों के लिए 10 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा. उम्मीदवारों के पास 17 फरवरी तक नामांकन दाखिल करने का समय होगा और उनके नामांकन पत्रों की जांच 18 फरवरी तक पूरी की जा सकेगी. 21 फरवरी तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे और सभी 54 सीटों पर सात मार्च को मतदान होगा.


ये भी पढ़ें-


Assembly Election 2022: विधानसभा चुनावों को लेकर क्या-क्या कोविड प्रोटोकॉल हैं, जानिए- पूरी डिटेल्स


Punjab Election 2022: जानिए- पंजाब में विधानसभा की कितनी हैं सीटें, 2017 के चुनाव में बीजेपी ने कितनी सीटें जीती थीं