UP Congress News: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के एजेंडे में इस बार महिलाएं केंद्र में हैं. कांग्रेस (Congress) ने एलान किया था कि वह 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देगी. उसका मानना है कि इस कोशिश से महिला वोटर्स के बीच उसकी पहुंच बढ़ेगी.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बीते साल लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि उनकी पार्टी 40% महिलाओं को टिकट देगी. इसके साथ ही कांग्रेस ने 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा दिया था.

कांग्रेस ने इस नारे पर मैराथन भी आयोजित कराया जिसमें बड़े स्तर पर लड़कियों ने हिस्सा लिया. चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से कांग्रेस ने यूपी के कई विधानसभा क्षेत्रों के लिए टिकट का एलान किया है. इसमें बड़ी संख्या महिला प्रत्याशियों की भी है. कांग्रेस यह संदेश देने की कोशिश में है कि वह 40% टिकट देने के वादे पर खरा उतरेगी.

महिलाओं को भेजे जा रहे पोस्टकार्डकांग्रेस का दावा है कि प्रियंका गांधी की ओर से यूपी में महिलाओं को एक करोड़ पोस्टकार्ड भेजे जा रहे हैं जिसमें पार्टी के तमाम वादों का जिक्र करते हुए पार्टी को समर्थन करने की अपील की गई है. इसमें 12वीं की लड़कियों को समार्टफोन और स्नातक कर रही लड़कियों को स्कूटी देने से लेकर 20 लाख सरकारी नौकरियों में 8 लाख महिलाओं को देने जैसे वादे शामिल हैं. 

कांग्रेस के 40% से अधिक प्रत्याशी ऐसे हैं जो 40 साल से कम उम्र के हैं. दूसरी ओर कांग्रेस का दावा है कि 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' कैंपेन कोरोना की वजह से फिजिकली भले ना चल रहा हो लेकिन वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से इसे चलाया जा रहा है.

कांग्रेस ने इस बार करीब 390 विधानसभा क्षेत्रों में प्रशिक्षण शिविर लगाए. इसमें कांग्रेस के इतिहास से लेकर आरएसएस के खतरे तक पर विस्तार से कार्यकर्ताओं से बात की गई है. पार्टी का दावा है कि कांग्रेस के पास इस समय करीब दो लाख प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की सेना है जो गांव-कस्बों में सोशल मीडिया पर मोर्चा लेने को तैयार हैं.

UP Election 2022: जो नोएडा जाता है, उसकी सरकार भी बन जाती है... बुलंदशहर में ऐसा क्यों बोले अखिलेश यादव

UP Election: अखिलेश पर अमित शाह का बड़ा हमला, बोले- जो अपने पिता-चाचा की नहीं सुनता, वो जयंत चौधरी की क्या सुनेगा