UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के देवरिया में सात विधानसभा है. देवरिया में छठे चरण में 3 मार्च को चुनाव होना है. देवरिया के बरहज विधानसभा के मौजूदा विधायक सुरेश तिवारी का बीजेपी से टिकट काटकर पार्टी ने नए उम्मीदवार दीपक मिश्रा दाव लगाया है वहीं मौजूदा बरहज विधायक सुरेश तिवारी अब बीजेपी से बगावत करके रुद्रपुर विधानसभा से बीएसपी से चुनाव लड़ रहे हैं.
विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने देवरिया के सातों विधानसभा में विधानसभा वार प्रभारी बनाया है. वहीं, बरहज विधानसभा के प्रभारी के रूप में महाचंद्र सिंह, एमएलसी छपरा बिहार है. विधानसभा बरहज चुनाव के बारे में हर सेक्टर में पहुंचा हूं, पन्ना प्रमुख से भी मैंने चर्चा किया है और अपने संगठन के तमाम लोगों से मैंने चर्चा किया. मैं अभी बरहज नगर में हूं. हमारे मंडल अध्यक्ष भी हैं और हमारे सभी नेता भी आए हुए हैं. मैं यहां देख रहा हूं कि चुनावी माहौल यहां स्पष्ट दिखता है और दिखता है. पीएम मोदी के योजनाओं का भरपूर लाभ सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश को दिया है और मैं माइनॉरिटी के लोगों के वहां भी गया हूं और वह कहते हैं देखिए प्रधानमंत्री आवास का बोर्ड लगा हुआ है. मैं ऐसे घर में रह रहा हूं जो पीएम मोदी ने दिया है. राशन की व्यवस्था पीएम मोदी ने की है. बिजली की व्यवस्था पीएम मोदी ने की है. पानी की व्यवस्था पीएम मोदी ने की है. किसान कहते हैं कि हमारे अकाउंट में सब्सिडी समय के पहले आ जाता है. हमारे यहां बहुत मैच्योरड लोकतंत्र है देश का.
पीएम और सीएम की तारीफ करते हुए कही ये बात
पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पॉलीटिकल सिस्टम में बहुत कम लोग ऐसे हैं जो पूरे देश और राज्य को अपना परिवार मानते हैं. उन्होंने जो विश्वास पैदा किया है वह अटूट है. बीजेपी के लोग कभी झूठ नहीं बोलते. झूठ की बुनियाद पर तो अखिलेश खड़े हैं. उनका पूरा बैकग्राउंड वही है. गुंडागर्दी, झूठ, आए बाये दाएं करके कुछ दिन तक सत्ता संभाल लिया. अब लोग सजग हो गए. पार्टी ने नीति सिद्धांतों पर बिल्कुल खरा उतरा है.
ये भी पढ़ें-
Azamgarh News: चुनाव में खपत के लिए बन रही थी अवैध शराब, भारी मात्रा में शराब के साथ 13 गिरफ्तार
Watch: लखनऊ में 'शोले' फिल्म के गब्बर सिंह बने अरविंद केजरीवाल, कहा- 'मां कहती है सो जा वरना...'