UP Assembly Election 2022: अंबेडकर नगर पहुंचे सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जातिवादी बताते हुए कहा, 'सीएम बिरादरी देखकर माफियाओं पर कार्रवाई करते हैं. उनके मंच पर राजन गैंग का सूटर मौजूद था. बीजेपी ने कोरोना को मजाक बना दिया है.' उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछड़ों के हक पर डाका डालने का काम किया है. कानपुर व्यवसायी के घर पड़े छापे पर उन्होंने कहा, 'भेजा था दूसरे के घर लेकिन पहुंच गयी दूसरे के घर.'


सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा, 'बीजेपी वाले सिर्फ अतीक और मुख्तार का नाम लेते हैं. क्या यही दो माफिया है प्रदेश में. अभी कल सीएम योगी के कार्यक्रम में उनके मंच पर राजन गैंग का सूटर मौजूद था. इतना ही नहींं, शूटर द्वारा सीएम योगी को माला भी पहनाया गया, जिसके ऊपर 106 मुकदमे हैं लेकिन वे सीएम योगी के बिरादरी के हैं, इसलिए उनके ऊपर कार्रवाई नहीं हो रही है.


ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज


उत्तर प्रदेश में लागू लॉकडाउन को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने कोरोना को मजाक बना दिया है. क्योंकि रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कोरोना डोलता है. सुबह 8:00 बजे से रात 11:00 बजे तक नहींं निकलता. वहीं, ओम प्रकाश राजभर ने कानपुर के इत्र व्यवसाई के यहां पड़ी रेड के सवाल के जवाब में बीजेपी सरकार की चुटकी लेते हुए कहा कि 12:00 बजे तक बीजेपी और सभी मीडिया घरानों ने यह कहा कि छापेमारी अखिलेश के करीबी के कहां हुई है. लेकिन 12:00 बजे के बाद वह भाजपाई हो गया.


इतना नहींं नहींं ओम प्रकाश राजभर से जब उनकी पुरानी मांग पिछड़ों और पिछड़ों की मांग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं आज भी अपनी उस मांग पर कायम हूं और 59000 शिक्षक भर्ती मैं जो 23000 पिछड़ों का हिस्सा लूटा है, सीएम ने अपनी आईडी से ट्वीट कर यह स्पष्ट कर दिया है कि हमने पिछड़ों का हिस्सा लूटा है.


ये भी पढ़ें :-


Uttarakhand: विधानसभा चुनाव से पहले महिला अधिकारियों से परहेज ! प्राइम पोस्टिंग से हटाया गया


Ram Mandir Land Scam: राम मंदिर बनाने के बजाए जमीन घोटाले में लगी है योगी सरकार, चंपत राय का चहेता है सुल्तान अंसारी: संजय सिंह