UP Assembly Election: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल अपना ताना-बाना बुनने में लगे हैं. चुनाव को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar), आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Aazad) और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) के चीफ शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के गठबंधन की खिचड़ी पक रही थी. कयास लगाए जा रहे थे कि चाचा शिवपाल भतीजे अखिलेश पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. इन नेताओं के बीच हुई कई मुलाकातों से ये लगने भी लगा था कि यूपी विधानसभा चुनाव में इनका गठजोड़ देखने को मिलेगा. हालांकि, भतीजे अखिलेश ने राजभर को साथ लेकर चाचा शिवपाल को झटका दे दिया.

हारी बाजी को जीतकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल, बीजेपी सभी को मात देकर ओम प्रकाश राजभर को अपनी ओर कर लिया. इससे साफ जाहिर है कि चुनावी रथ पर सवार अखिलेश अपनी पार्टी का कुनबा बढ़ाने में जुटे हैं. अखिलेश कभी बसपा, कभी कांग्रेस के किले में सेंध मारकर अपनी सेना को मजबूत बनाते जा रहें हैं.

हालांकि कहा जा रहा है कि आने वाले समय में टिकटों का बंटवारा करना अखिलेश के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है. अखिलेश के लिए बड़ी चुनौती सामने आने वाली है.

ये भी पढ़ें:

Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में सड़क टूटने से 150 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, अब तक 64 लोगों की मौत

UP Election 2022: शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले- हम जब समाजवादी पार्टी में थे तो...