UP Election 2022: आम आदमी पार्टी (आप) के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार को यूपी की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नाम न लेते हुए कांग्रेस, बसपा, समाजवादी पार्टी और बीजेपी पर निशाना साधा.
पार्टी की तरफ से किया बड़ा ऐलान
उन्होंने ऐलान किया कि 'आप' यूपी में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हम यूपी की 403 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश में पार्टी का गठबंधन किसी से नहीं होगा. हम अकेले चुनाव में लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास जन नहीं धन का भरोसा है, जबकि AAP के पास जन विश्वास है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक सात फेस में वोटिंग होगी.
नाम न लेते हुए यूपी के पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना
राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने नाम न लेते हुए यूपी की कांग्रेस, बसपा, समाजवादी पार्टी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं आप लोगों से हाथ जोड़ कर अपील करता हूं कि 75 साल तक आपने इन पार्टियों को बहुत मौके दिए हैं, एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दीजिए. उन्होंने कहा कि यह चुनाव अन्नदाताओं और यूपी के युवाओं के भविष्य को तय करेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच चुनाव आयोग की ओर से जो आचार संहिता लागू हो गई है. उन्होंने कहा कि हम उसका पूरी तरह पालन करेंगे क्योंकि कोरोना से लोगों की सुरक्षा अभी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि यूपी में आप की सरकार बनने पर बेरोजगारों को पांच हजार बेरोजगारी भत्ता, माताओं-बहनों को एक-एक हजार रुपये हर महीने, 300 यूनिट बिजली फ्री, 24 घंटे के भीतर फसल की कीमत किसानों खाते में दी जाएगी साथ ही 10 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें :