Badaun News: यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी (Gulab Devi) बोर्ड परीक्षा का जायजा लेने बदायूं पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और प्रेस वार्ता भी की. उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए और रामचरित मानस पर छिड़े घमासान के बीच स्वामी प्रसाद मौर्य की तुलना रावण से कर डाली. स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजु दास के बीच हुई मारपीट पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि रामचरित मानस को रावण नही मानता था लेकिन उसके दिल में राम थे. वो स्वर्ग तो गया लेकिन उसकी क्या दशा हुई.


माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि रामचरित मानस धर्मग्रंथ है जो मानवता के गुणों से परिपूर्ण  है. जो मनुष्यता सिखाता है. मनुष्य तो हम सब हैं लेकिन मनुष्यता कितनों में है. रामचरितमानस हमारे आस्था का सवाल है, इसको न मानने वालों के दिलो में खोखला पन है. बस अपने आप को चमकाने के लिए सब कर रहे हैं. वहीं उनकी बेटी बीजेपी सांसद संघमित्रा के बयान कि चौपाइयों पर विवाद है विचार होना चाहिए. इस पर उन्होंने कहा कि वे क्या कहती हैं हम इस पर कोई चर्चा नहीं करना चाहते.


'बीजेपी ईमानदारी से काम कर रही है'
माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी का घोटाला सामने आने पर कहा कि बीजेपी ईमानदारी से काम कर रही है, तभी तो घोटाला सामने आया है. चाहे कोई भी हो कार्रवाई से बच नहीं पाएगा. वहीं कानपुर मामले में राहुल गांधी ने बुलडोजर नीति पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कानपुर की घटना दुखद है और दिल को कंपा देने वाली घटना है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि पीड़ित परिवार में जो बचे हैं उनके साथ सहानुभूति होनी चाहिए. सरकार को उन्हें मुआवजा देना चाहिए. दोषियों पर एक्शन लिया जा रहा है. एसडीएम को गिरफ्तार कर लिया गया है और लेखपाल पर कार्यवाही हुई है.


बोर्ड परीक्षाओं पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि नकल कराने वालों पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी. वहीं छात्र छात्राएं परीक्षा छोड़ रहे हैं, जो नकल के भरोसे बैठे थे. उनकी कोई तैयारी नही थी, जो मेहनत करने वाले हैं वो परीक्षा दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें:-


Gorakhpur News: गोरखपुर में बिदके हाथी ने तीन लोगों को कुचला, हादसे को लेकर सीएम योगी ने दिया ये निर्देश