Keshav Prasad Maurya Meets Arun Govil: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार (26 सितंबर) को अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) से मुलाकात की. अरुण गोविल ने टेलीविजन के लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में भगवान श्रीराम की भूमिका निभाई थी. 


केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर अरुण गोविल से मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने साथ ही लिखा, "आज लखनऊ के सात कालिदास स्थित सरकारी आवास पर भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में प्रभु श्रीराम जी की भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता अरुण गोविल जी से आत्मीय भेंट कर विभिन्न विषयों पर वार्ता की." 


उपमुख्यमंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं 


उपमुख्यमंत्री ने इससे पहले दिन में कैंप कार्यालय, लखनऊ में लोगों की समस्याएं सुनी थीं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, "प्रदेश के दूरदराज जिलों से आए देवतुल्य जनता की समस्याओं और शिकायतों की जनसुनवाई की. इसके बाद संबंधित अधिकारियों को तुरंत निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए." 



मंत्रियों से की मुलाकात


केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को राज्यमंत्री सुरेश राही और जसवंत सिंह सैनी से भी मुलाकात कर कई विषयों पर बातचीत की. उन्होंने इसके बाद बरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जागना है, संगठित होना है और हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रकट करना है. आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आपके साथ है, समाज आपके साथ है. 


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि मेरे गरीब परिवारों को अगर घर देना है तो घर के साथ-साथ 20,700 रुपये भी देना. 12000 रुपये शौचालय बनाने के लिए देना है. जिससे गरीब के घर भी शौचालय बनेगा, उसका पैसा भी आवास के साथ देने का काम किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- 


UP News: रक्षक बना भक्षक! छेड़खानी की शिकायत करने थाने गई महिला के साथ पुलिसकर्मी ने दोस्तों संग मिलकर किया गैंगरेप