Diwali Puja Muhurat 2022: यूपी समेत पूरे देश में सोमवार को दिपावली (Diwali 2022) का त्योहार मनाया जा रहा है. माना जाता है कि यह त्योहार जीवन में हर्षोल्लास के साथ सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आता है. दीवाली के दिन लक्ष्मी और गणेश की पूजा की खास महत्व है. इस दिन लोग पूरे विधि विधान के साथ मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) और भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा जरूर करते हैं. 


धार्मिक मान्यता के अनुसार माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के बाद आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसलिए हम आपको दीवाली पर लक्ष्मी पूजन के शुभ मुहूर्त के बारे में भी बताएंगे. दरअसल, माना जाता है कि दिवाली पर माता लक्ष्मी की पूजा पूरे विधि विधान के साथ होनी चाहिए. पूजा के लिए लोग अक्सर पूजा के सही समय और शुभ मुहूर्त के बारे में जानना चाहते हैं. 


मां लक्ष्मी की पूजा प्रदोषकाल और मध्यरात्रि में स्थिर लग्न में सबसे उत्तम मानी जाती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विधिवत पूजा की जानी चाहिए. इस बार 24 अक्टूबर को दिवाली है. अब हम आपको दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के शुभ मुहूर्त के बारे में बता रहे हैं. 


Watch: अयोध्या में रामलीला से लेकर भव्य दीपोत्सव तक, देखें PM मोदी के दौरे के ये पांच शानदार वीडियो


दिवाली 2022 लक्ष्मी पूजा मुहूर्त (Diwali 2022 Lakshmi Puja Muhurat)


कार्तिक अमावस्या तिथि आरंभ - 24 अक्टूबर 2022, शाम 05.27
कार्तिक अमावस्या तिथि समाप्त - 25 अक्टूबर 2022, शाम 04.18
लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल मुहूर्त (शाम)  - 07.02 PM - 08.23 PM (24 अक्टूबर 2022)
लक्ष्मी पूजा निशिता काल मुहूर्त (मध्यरात्रि) - 24 अक्टूबर 2022, 11.46 PM - 25 अक्टूबर 2022, 12.37 AM


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.