Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक के पद पर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 1991 बैच के अफसर राजीव कृष्ण को नियुक्त किया गया है. आईपीएस अफसर राजीव कृष्ण ने उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने कहा, मैंने नए डीजीपी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. आगे की चर्चा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी.
1991 बैच के आईपीएस ऑफिसर राजीव कृष्ण ने राज्य के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में कमान संभाल ली है. हालांकि वह भी पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार की तरह ही कार्यवाहक डीजीपी ही होंगे. इससे पूर्व ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि तत्कालीन डीजीपी प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार मिलेगा. मगर शनिवार 31 मई को आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण के नाम का ऐलान यूपी के डीजीपी के रूप में हुई.
पांचवें कार्यवाहक डीजीपी राजीवराजीव कृष्ण, यूपी के पाचवें कार्यवाहक डीजीपी होंगे. राजीव कृष्ण, सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अफसरों में गिने जाते हैं. इससे पहले राजीव कृष्ण पुलिस भर्ती परीक्षा जैसी चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. सूत्रों ने दावा किया कि राजीव कृष्ण आज ही चार्ज संभालेंगे. वह लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी का चार्ज लेंगे.
उत्तर प्रदेश में ही हुआ है राजीव कृष्ण का जन्मआपको बता दें कि मूलतः गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश निवासी आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण का जन्म 26 जून 1969 को हुआ था. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन में बीई की पढ़ाई की. राजीव कृष्ण वर्तमान में डीजी विजलेंस के पद पर तैनात थे. राजीव कृष्ण, पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं.
राजीव कृष्ण ने डीजी विजलेंस से पहले मथुरा, इटावा, आगरा, नोएडा और लखनऊ में एसपी/एसएसपी जैसे चुनौतीपूर्ण पदों पर कार्य किया. वह यूपी एटीएस के संस्थापक प्रमुख थे. इसके अलावा, उन्होंने बीएसएफ में आईजी ऑपरेशंस के रूप में कार्य किया, जहां वे 4 वर्षों तक भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमा पर सभी अभियानों के लिए जिम्मेदार थे.
ये भी पढे़ं: चित्रकूट: ज्ञानवापी केस की सुनवाई करने वाले जज ने जताया जान का खतरा, सुरक्षा बढ़ाने की मांग