लखनऊ: लखनऊ में हो रही लगातार वारदातों पर डीजीपी ने गुरुवार को बैठक बुलाई. पुलिस कमिश्नर के साथ, ज्वाइंट सीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी, ज्वाइंट सीपी लॉ एंड आर्डर नवीन अरोड़ा भी तलब किए गए. डीजीपी एचसी अवस्थी व एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने लखनऊ में पुलिसिंग की समीक्षा की. बीते दिनों लगातार हो रही वारदातों पर डीजीपी ने नाराजगी जताई है. गैंगस्टर अजीत सिंह हत्याकांड के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं.


लगातार वारदातों पर डीजीपी ने किया जवाब तलब


ठाकुरगंज में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, विभूति खंड में रिटायर्ड अधिकारी के घर डकैती, विकास नगर में बद्री सर्राफ के मालिक पर फायरिंग की घटनाओं पर डीजीपी ने कार्रवाई पर जवाब तलब किया है. लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों व अफसरों को हटाने के भी निर्देश दिये गये हैं.


क्राइम इंटेलिजेंस के निर्देश


डीजीपी ने क्राइम इंटेलिजेंस मजबूत करने और पुलिस की गश्त बढ़ाई जाने के निर्देश दिये. थाने स्तर पर बनी क्राइम टीम और क्राइम ब्रांच की निष्क्रियता पर डीजीपी नाराज दिखे. 2 घंटे चली डीजीपी की बैठक में अफसरों को पसीने छूटे. डीजीपी ने राजधानी में हो रही घटनाओं पर सख्ती से निपटने का अल्टीमेटम दिया.


ये भी पढ़ें.


मामूली विवाद में पति ने पत्नी की तवे से पीट पीटकर ले ली जान, जेठ-जेठानी पर परिजनों ने लगाया संगीन आरोप