Uttar Pradesh News: नव वर्ष 2023 के पहले दिन अयोध्या में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. अयोध्या, हनुमानगढ़ी और श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन पूजन के लिए लाखों लोग अयोध्या पहुंचे. इसलिए अयोध्या के साधु संत कह रहे हैं कि हम लोग नववर्ष हिंदी वाला मनाते हैं. यानी चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा से नव वर्ष शुरू होता है, लेकिन पहले 1 जनवरी को लोग पार्टियों और पब में जाते थे और अब मंदिरों की तरफ उनका रुख देखकर अच्छा लग रहा है. हनुमानगढ़ी की माने तो लगभग 5 लाख से 7 लाख लोगों के दर्शन पूजन करने की संभावना है.
रूट को डाइवर्ट किया गया
अयोध्या में हर तरफ श्रद्धालु ही नजर आ रहे है. गलियां हो या सड़कें सब दर्शनार्थियों से भरी दिखाई दे रही हैं. हनुमानगढ़ी हो या फिर श्री राम जन्मभूमि मंदिर सभी के बाहर दर्शनार्थियों का हुजूम दिखाई दे रहा है. यह पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में दर्शनार्थी अयोध्या दर्शन पूजन के लिए पहुंचे हैं. इन दर्शनार्थियों में स्थानीय लोगों के साथ कई प्रदेशों के लोग भी हैं. यह सभी नव वर्ष के पहले दिन अपने आराध्य के दर्शन पूजन के लिए व्याकुल भी दिखाई दिए.
अयोध्या पुलिस प्रशासन ने दर्शनार्थियों की बड़ी आमद को देखते हुए रूट डायवर्जन के साथ राम मंदिर दर्शन मार्ग पर किसी भी तरह के वाहन के परिचालन पर रोक लगा दी थी. यहां तक कि अयोध्या में प्रवेश के सभी रास्तों को डायवर्ट कर दिया गया था.
5 से 7 लाख लोगों के आने का अनुमान
हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि आज नव वर्ष के अवसर पर सिद्ध पीठ अयोध्या हनुमानगढ़ी में लगभग कई लाख राम भक्त दर्शन और पूजन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि शाम तक कई लाख दर्शनार्थी दर्शन और पूजन करेंगे, हम लोग नव वर्ष हिंदी वाला मनाते हैं. चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा से हम लोग नव वर्ष मनाते हैं, लेकिन मैं आभार व्यक्त करता हूं नौजवान साथियों से धन्यवाद व्यक्त करता हूं, हिंदू जनमानस से, राम भक्तों से जो मंदिर की तरह मुड़े हैं. पहले देखता था कि लोग 1 जनवरी को पार्टियां करते थे पब जाते थे, जो संस्कृति के खिलाफ रहता था.
उन्होंने कहा कि मैं आभार व्यक्त करता हूं राम भक्तों को, हिंदू जनमानस को जिन लोगों ने लगातार मठ, मंदिर, संत पुरुष के चरण में दर्शन पूजन किया. इसके नाते मंगल कामना ढेर सारा आशीर्वाद है और आज शाम तक 5 लाख से लेकर के 7 लाख तक राम भक्त दर्शन पूजन करेंगे.
UP Politics: भारत जोड़ो यात्रा पर पहली बार बोले शिवपाल सिंह यादव, राहुल गांधी पर भी की टिप्पणी