लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर की जमीन खरीद में घोटाले के आरोपों पर सियासत तेज हो गई है. विपक्षी लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, प्रदेश के डिप्टी सीएम ने इन आरोपों के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि, "हमें उन लोगों से सलाह की जरूरत नहीं जिनके हाथ राम भक्तों के खून से सने हैं. मंदिर का ट्रस्ट मामले की जांच कर रहा है. अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा."
जांच करेगा ट्रस्ट केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर किसी ने गड़बड़ की होगी, ट्रस्ट उसकी जांच करेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. केशव प्रसाद ने साफ तौर पर कहा कि जांच जरूर होगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है और कोई ऐसी बात होगी तो ट्रस्ट उस पर कार्रवाई करेगा. वहीं, कैबिनेट मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री ने राम मंदिर मामले में लग रहे आरोपों को फर्जी बताया.
चुनाव के बाद समझ में आ जाएगाजिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चुनाव के बाद सपा कितने पानी में है वो समझ में आ जाएगा. जो बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं उन्हें सब समझ में आ जाएगा.
ट्रस्ट को देना चाहिए जवाबबता दें कि, राम मंदिर की जमीन की खरीद में घोटाले के आरोप पर रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि जिस प्रकार का आरोप लग रहा है इसका उत्तर ट्रस्ट को देना चाहिए. केवल 5 मिनट में 2 करोड़ की संपत्ति 18.5 करोड़ की खरीदी जाती है, इतनी महंगी जमीन विश्व में कहीं नहीं होगी, इसकी जांच हो.
ये भी पढ़ें: