Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए वोट डाले जा रहे हैं. विधानसभा की कुल 119 सीटों के लिए 2,290 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सुबह 7 बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई थी. राज्य के 3 करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तीन दिसंबर को एक साथ पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आएंगे. चुनाव परिणाम से पहले पार्टी नेता अपनी-अपनी जीत को लेकर दावे कर रहे हैं.


उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा, "मैं वहां के प्रत्येक मतदाता से आग्रह करूंगा कि वे अपने घर से बाहर निकलें और सुशासन, विकास, गरीबों के कल्याण, महिला सशक्तिकरण और देश को मजबूत करने के लिए वोट करें." उन्होंने आगे कहा कि तेलंगाना को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए मतदाताओं को लोकतंत्र की ताकत दिखानी होगी.


2-3 से आगे चल रही बीजेपी- केशव प्रसाद मौर्य
उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. आप जनता के जनादेश का नतीजा देखेंगे और हमें उम्मीद है कि पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. बीजेपी आज 3-2 से आगे चल रही है और आने वाले समय में स्थिति और भी बेहतर हो जाए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.


लोकसभा में सभी 80 सीट जीतने का दावा 
केशव मौर्य ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी. इस दौरान उन्होंने देश में जातीय जनगणना कराने की बात की कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी जाति जनगणना के खिलाफ नहीं है. बीजेपी ने हमेशा सबका साथ दिया है और सबका साथ, सबका विकास किया है. 


तेलंगाना में खिलेगा कमल- बृजेश पाठक 
तेलंगाना चुनाव पर डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता बृजेश पाठक ने कहा कि तेलंगाना में आज मतदान हो रहा है. जिस तरह से सभी समुदायों के लोग बीजेपी के लिए मतदान केंद्रों पर आ रहे हैं, हम कह सकते हैं कि पार्टी, तेलंगाना में 'कमल' खिलाने के लिए तैयार है.


ये भी पढ़ें: Caste Census: 'बीजेपी जाति जनगणना के खिलाफ नहीं, लेकिन...', विपक्ष की मांग पर क्या बोले केशव प्रसाद मौर्य?