(Source: ECI | ABP NEWS)
Barabanki News: बाराबंकी में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम, गंदगी देख भड़के
Barabanki News: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बाराबंकी में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर सीएमओ और सीएमएस को कमियां दिखाई है. वहीं गंदगी को लेकर नाराजगी जाहिर की है.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के जिला अस्पताल और यहां के ट्रामा सेंटर का गुरुवार (18 सितंबर) को औचक निरीक्षण करने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे जहां गंदगी और अवस्थाएं देख भड़क गए.
उन्होंने हॉस्पिटल में फैली गंदगी और जल भराव के अलावा कई कमियों को देख नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों से कहा कि इसे सुधार लो वरना फिर 15-20 दिनों में दोबारा आयेंगे.
अस्पताल में पान की पीक देख भड़के डिप्टी सीएम
बाराबंकी के जिला अस्पताल और उसी के ट्रामा सेंटर में अवस्थाएं देख वो भड़क गए. हॉस्पिटल में पान की पीक देख भड़क गए. वहीं डिप्टी सीएम ने आसपास गंदगी को देख सफाई एजेंसी का एक दिन का पैसा काटने के आदेश दिए है. इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हॉस्पिटल में ऊबड़-खाबड़ जो दिख रहा है उसे तत्काल ठीक कराया जाए.
वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि जो शासन के निर्देश है उस हिसाब से काम होना चाहिए सीएमओ साहब सेवा पखवाड़े का हमारा कल पहला दिन था उसकी रिपोर्ट आपने कल भेज दी. अब लगातार हमारा 15 दिन सभी सीएचसी और सभी स्वास्थ्य आरोग्य मंदिरों पर इसका प्रचार प्रसार होना चाहिए.
तीमारदारों के साथ हो सही बर्ताव
वहीं सीएमओ को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के परिजनों के साथ हमारे जैसा व्यवहार होना चाहिए. इसी बीच उन्होंने कहा कि जो फार्मासिष्ट की शिकायत मिल रही है उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए ऐसे लोगो को बर्दाश्त नही करेंगे जो सरकार और विभाग को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारे सामने कुछ मत करिए जांच करिए अगर सच्चाई हैं तो हम किसी को बकसेंगे नही निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. वहीं उन्होंने हिदायत दी की सबकी नियम कानून के हिसाब से जांच करो और कड़ी कार्यवाही करो. वहीं उन्होंने कार्यदायी संस्था जो सफाई करने आती है अगर सफाई नही होगी तो हम उनको पैसे क्यों देंगे.
वहीं उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि आज का पैसा काटा जाता हैं भविष्य में एक भी पाउच पड़ा मिला तो कड़ी कार्यवाही होगी जितने हमारे गार्ड है उनसे कहिए मरीजो और उनके परिजनों से व्यवहार अच्छा रखे और यदि कोई गंदगी फैलाता है, कोई पान थूक रहा है तो उसके साथ हाथ-पैर जोड़कर ऐसा न करने का निवेदन करें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























