Rae Bareli News:  यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) आज रायबरेली (Rae Bareli) में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचे. यह कार्यक्रम भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) द्वारा आयोजित किया गया था. ओपी राजभर के साथ मंच साझा करने को लेकर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर एक समाजसेवी हैं और खुद अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उन्हीं का सामाजिक कार्यक्रम था जहां मैं गया था. उन्होंने कहा कि किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में जाया जा सकता है. इसमें कोई बुराई नहीं  है.


गौशाला का किया निरीक्षण
इसके बाद डिप्टी सीएम ने बछरावां स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया. बरसात के मौसम में भी गौशाला में बेहतर  साफ-सफाई और सुविधाओं को देखकर उन्होंने बछरावां की अधिशासी अधिकारी श्वेता सिंह व अन्य कर्मचारियों की सराहना भी की. साथ ही उन्होंने शहरी क्षेत्र कल्लू के पुरवा में भी साफ-सफाई का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह भी उनके साथ उपस्थित रहे. डिप्टी सीएम ने इसके बाद कुंदनगंज में चौपाल लगाई और सरकार के कामों को जनता के समक्ष रखा.


लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप का किया दावा
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आगामी लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी इस बार 80 में से 80 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां पूरी तरह से हतोत्साहित हैं. रायबरेली के लोकसभा सीट के प्रत्याशी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही उसके नाम का खुलासा किया जाएगा. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव बीजेपी ने रायबरेली से  वर्तमान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया था, जिन्होंने सोनिया गांधी को जबरदस्त टक्कर दी थी.


यह भी पढ़ें:


Mulayam Singh Yadav Heath: मुलायम सिंह यादव का हाल जानने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अखिलेश से बोले- 'सरकार हर तरह से साथ'


Noida Fire: नोएडा की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं