UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को हापुड़ में दावा किया कि, सत्ता में आने का दम भर रही साइकिल पंचर हो चुकी है. लक्ष्मी जी कभी टूटे वाहन पर सवार नहीं होतीं. उत्तर प्रदेश में लक्ष्मी जी फिर से कमल पर बैठकर आ रही हैं. वर्ष-2022 के चुनाव में विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ होगा और यह चुनाव वर्ष-2024 लोकसभा चुनाव का रास्ता साफ करेगा. उत्तर प्रदेश की खुशहाली के लिए वर्ष-2022 का चुनाव जीतना जरुरी है.
भेदभाव नहीं किया गया-मौर्यउप मुख्यमंत्री मतदाता संवाद बैठक को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने दावा किया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं किया गया. सभी योजनाएं बिना भेद-भाव के कार्यान्वित की गई हैं. प्रदेश में योगी सरकार ने गुंडाराज समाप्त किया है और उत्तर प्रदेश में कुशासन और सुशासन की लड़ाई है. सत्ता में आने पर प्रदेश को पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त, गुंडागर्दी मुक्त उत्तम प्रदेश बनाया जाएगा.
कृषि कानून वापस लेने पर क्या कहाकेशव प्रसाद मौर्य से जब सवाल किया गया कि कृषि कानून का बीजेपी को भय था जो उसे वापस लिया गया? इसपर उन्होंने कहा कि कृषि कानून कोई भय या प्रसन्नता की बात नहीं है. हम किसान भाइयों को नहीं समझा पाए थे. उन्होंने जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभा सीटें जीतने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने को प्रत्याशी मानें और 10 फरवरी को कमल के फूल पर बटन दबाएं.
ये भी पढ़ें: