उत्तर प्रदेश में दारुल उलूम देवबंद में महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इस संबंध में मंगलवार को मुख्य दरवाजे पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है. जिस पर लिखा है कि परिसर में महिलाओं की एंट्री पर रोक है. यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति को वीडियो बनाने और फोटोग्राफी करने की इजाजत नही हैं. 

दारुल उलूम के मुताबिक परिसर में वीडियो और अन्य तरह की फोटोग्राफी पर बैन हैं बावजूद इसके कुछ महिलाएं चोरी छिपे परिसर में वीडियो रील बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही थीं, जिसके बाद संस्था की ओर से ये फैसला लिया गया है. प्रबंधन का कहना है कि इस तरह उनकी बेपर्दी होने के साथ संस्था की बदनामी भी हो रही थी.

मुख्य दरवाजे पर लगाया गया नोटिस

दारुल उलूम प्रबंधन ने इस संबंध में मुख्य दरवाजे पर एक नोटिस भी चस्पा किया है, जिस पर साफ़ तौर पर कहा गया है कि इस परिसर में महिलाओं की एंट्री पर रोक है. प्रबंधन ने साफ़ कहा कि इस परिसर में महिलाओं को नहीं आने दिया जाएगा. 

इसके साथ ही ये भी साफ़तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि दारुल उलूम में आने वाले किसी व्यक्ति को परिसर में वीडियो बनाने, फोटोग्राफी करने, परिसर में गुटखा खाने, तंबाकू खाकर थूकने या अन्य प्रकार की नशीली चीजों के प्रयोग या परिसर में लाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है. यहां लगे फूल पौधों को छूने और तोड़ने पर पाबंदी लगाई गई है. 

महिलाओं की एंट्री पर फिर लगी रोक

दारुल उलूम प्रबंधन ने कहा कि यहां आने वाले लोगों को सूरज डूबने से पहले परिसर से बाहर जाना होगा. बता दें कि इससे पहले भी इस परिसर में महिलाओं की एंट्री पर रोक लगाई गई थी. लेकिन छह महीने पर कुछ शर्तों के साथ महिलाओं को प्रवेश की इजाजत दी गई, जिसके बाद महिलाओं के लिए एक रजिस्टर भी बनाया गया था. 

प्रबंधन का कहना है कि इस दौरान महिलाओं द्वारा शर्तों का उचित तरीके से पालन नहीं किया गया जिसके बाद ये कदम उठाया गया है. अब इस परिसर में महिलाएं घूम या ज़ियारत करने नहीं आ सकेंगी. 

UP Census 2027: यूपी में कब से शुरू होगी जनगणना, आ गई तारीख, जानें- किसकी होगी गिनती और कैसे?