Delhi-Meerut Expressway Toll Tax: यूपी में एक्सप्रेस पर सफर करना महंगा होने जा रहा है. इसके लिए अब आपको अपनी जेब को और ढीला करना पडे़गा. 31 मार्च की आधी रात 12 बजे से इन एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की दरें बढ़ जाएंगी. इनमें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे, ईस्टर्न पेरिफेरल और एनएच-9 पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी होने जा रही है. जिसके बाद यहां से गुजरने वाली कार, जीप के टोल टैक्स में पांच रुपये और बस-ट्रक के टोल में 20 रुपये टैक्स की बढ़ोतरी की गई है. 

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल टैक्स में बढ़ोतरी की अधिसूचना को जारी कर दिया गया है. नई दरें 31 मार्च रात 12 से लागू हो जाएंगी. इस अधिसूचना के मुताबिक मालवाहक सात एक्सल से ज्यादा वाले वाहन की टोल टैक्स दरों में सबसे ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही कार जीप व अन्य श्रेणी के वाहनों को भी तय तारीख से बढ़ी हुई कीमतें चुकानी होंगी. 

यूपी में एक्सप्रेस वे पर सफर करना होगा महंगानेशनल हाईवे-9 की बात करें तो छिजारसी टोल प्लाजा पर कार-जीप व चार पहिया वाहनों के टोल टैक्स में पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है. मेरठ एक्सप्रेसवे पर सराय काले खां तक कार और जीप का एक तरफ से यात्रा करने पर अभी तक 165 रुपये का टोल टैक्स लगता था जो अब बढ़कर 170 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह मेरठ से गाजियाबाद तक का टोल टैक्स बढ़ाकर 75 रुपये हो जाएगा. अभी तक इतनी दूरी तक सफ़र करने के लिए चार पहिया वाहनों को 70 रुपये का टोल टैक्स देना होता था. 

इसी तरह अन्य वाहनों पर टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी की गई है. व्यवसायिक चार पहिया वाहन को अब तक 265 रुपये देने होते थे जो बढ़कर 275 हो जाएंगे. 6 टायर वाले वाहन बस व ट्रक का टोल टैक्स 560 से बढ़कर 580 रुपये हो जाएगा. 10 टायर वाले वाहनों का टोल टैक्स 610 से 630 रुपये हो जाएगा. 12 टायर वाले वाहनों को 875 से अब 905 रुपये टोल टैक्स देना होगी. जबकि ट्रोला को 1065 रुपये से 1105 रुपये टोल देना पड़ेगा.

मेरठ जैसा एक और कांड! शादी से पहले लवर संग रेडी किया प्लान! मुंहदिखाई के पैसों से 15 दिन बाद कराया कत्ल