CSJMU Kanpur Achievement: कानपुर विश्वविद्यालय के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) को कैटेगरी 1 में लिस्टेड किया है. सोमवार को कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक को भेजे गए पत्र में यूजीसी की कैटेगरी 1 में कानपुर विश्वविद्यालय को शामिल किए जाने की जानकारी दी गई है. यूजीसी सचिव मनीष जोशी की ओर से भेजे पत्र में कहा गया है कि 13 फरवरी 2024 को आयोजित 577वीं बैठक में सीएसजेएमयू कानपुर उत्तर प्रदेश से प्राप्त प्रस्ताव की समीक्षा के बाद श्रेणी 1 का दर्जा देने का फैसला लिया गया.


कानपुर विश्वविद्यालय ने रचा कीर्तिमान


यूजीसी की कैटेगरी 1 के तहत सीएसजेएमयू को शामिल किए जाने पर बधाई संदेश मिलने लगे हैं. कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने कानपुर विश्वविद्यालय की सफलता का श्रेय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को दिया है. उन्होंने कहा कि सफलता में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बड़ा योगदान है. कुलपति ने कहा छात्र छात्राओं के साथ देश विदेश से भी बधाइयां मिल रही हैं. जनप्रतिनिधि शिक्षक और कर्मचारियों ने भी  शुभकामनाएं व्यक्त की हैं.


यूजीसी की कैटेगरी 1 में हुआ शामिल


यूजीसी की कैटेगरी 1 का दर्जा मिलने से कानपुर विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. छात्र- छात्राओं को भी नए नए अवसर मिलेंगे. नैक ए प्लस के बाद सीएसजेएमयू की उपलब्धि ऐतिहासिक है. यूजीसी की ओर से श्रेणी-1 का दर्जा मिलने के बाद कानपुर विश्वविद्यालय अकादमिक वातावरण को बेहतर कर सकेगा. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय को कैटेगरी एक में लिस्टेड किए जाने पर कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि कानपुर विश्वविद्यालय ने कीर्तिमान बनाया है. नैक ए प्लस के बाद विश्वविद्यालय की उपलब्धि ऐतिहासिक है. 


UP Politics: कैबिनेट विस्तार के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी पहली प्रतिक्रिया, 'मोदी की गारंटी' पर दिया जोर