Gorakhpur News:  यूपी के गोरखपुर में सनसनीखेज वारदात से लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. एक शख्स पत्नी की गला रेतकर हत्या करने के बाद थाने पहुंचा और थानेदार से कहा कि पत्नी की घर में गला रेतकर हत्या कर दी है, घर जाकर लाश उठा लो. उसकी बात सुनकर पुलिसवालों के होश उड़ गए. आनन-फानन में जब पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो कमरे में आरोपी की पत्नी की लाश बेड पर पड़ी थी. कमरे के फर्श पर खून बिखरा पड़ा था. युवक ने 2 साल पहले घर के सामने रहने वाली युवती से लव मैरिज की थी. अफेयर के शक में उसने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वो एक घण्टे तक लाश के पास बैठा रहा. उसके बाद थाने पर जाकर सरेंडर कर दिया.

गोरखपुर के सहजनवा थानाक्षेत्र के पिपरा वार्ड नम्बर-2 में बुधवार की सुबह सब कुछ सामान्य नहीं था. वहां किराए पर रहने वाले बाहिलपार गांव के रहने वाले अंगद शर्मा ने पत्‍नी नेहा की बेहरमी से गला रेतकर हत्‍या कर दी. इसके बाद वो एक घंटे तक लाश के पास बैठा रहा. इसके बाद वो सहजनवा थाने पहुंचा और उसने थानेदार और पुलिसवालों को बताया कि उसने पत्नी नेहा शर्मा की गला रेतकर हत्या कर दी है. जब उसने कहा कि घर में लाश पड़ी है जाकर लाश उठा लो. आनन-फानन में पुलिस उसे लेकर उसके घर पहुंची. वहां नेहा की लाश बेड पर खून से लथपथ पड़ी थी. पुलिस ने गहन जांच की और फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए. इसके बाद लाश को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी ने 2 साल पहले नेहा से लव मैरिज की थी. अफेयर के शक में उसने वारदात को अंजाम दिया है. 

हिरासत में लिया गया आरोपी पति अंगद शर्मा कर्नाटक में कारपेंटर (बढ़ई) का काम करता है. उसने दो साल पहले नेहा से लव मैरिज की. नेहा का घर अंगद के घर के सामने है. दोनों की जाति अलग-अलग होने के कारण परिवार वाले इस शादी के खिलाफ रहे हैं. यही वजह है कि दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली. शादी के बाद अंगद पत्नी नेहा को लेकर कर्नाटक चला गया. कुछ दिन बाद वापस गांव लेकर आया था. नेहा को सहजनवा में किराए पर कमरा दिलवाया, लेकिन नेहा की गीडा क्षेत्र में रहने वाली बड़ी बहन के घर चली गई. वहां पर एक वाहन एजेंसी में काम करने लगी.

Noida News: दो ई-रिक्शा में हुई भीषण टक्कर, मां की गोद से गिरा डेढ़ साल का बच्चा, सिर में चोट के बाद मौत

दो महीने पहले अंगद लौटकर आया, तो उसने पत्नी को किसी से मोबाइल पर किसी से बात करते देखा. इस पर उसने पूछा- किससे बात कर रही हो. नेहा ने बताया कि कंपनी के प्रोजेक्ट के बारे में बात कर रही है. इस बात पर आए दिन दोनों झगड़ा होने लगा.  अंगद ने नेहा से 3 जून को रात में भी लड़ाई की. इसके बाद दोनों सो गए. सुबह उठकर उसने नेहा के सिर पर वार किया. इसके बाद गला रेत दिया. एक घंटे लाश के पास बैठा रहा. इसके बाद खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया.

बहन ने किया बड़ा दावामृतका नेहा की बहन सुशीला ने बताया कि उसकी बहन नेहा ने अंगद शर्मा से 2 साल पहले लव मैरिज की थी. उन्होंने बताया कि अंगद शर्मा ने उनकी बहन की धारदार हथियार से गला रेट कर हत्या कर दी और उसके बाद थाने पर पहुंचकर सरेंडर कर दिया. सुशीला ने कहा कि उसकी बहन की हत्या करने वाले आरोपी अंगद को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

इस संबंध में गोरखपुर के एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह मर्डर की सूचना मिली. एक युवक द्वारा पिपरा वार्ड नंबर 2 में पत्नी की गला रेतकर हत्या कर हत्या कर दी गई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है और साक्ष्य संकलन किया है. लाश को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.