UP Covid Cases: उत्तर प्रदेश में हर दिन कोरोना (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ती जा रही है. जैसे जैसे जांच की संख्या बढ़ रही है वैसे वैसे कोरोना केस भी बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान  यूपी में कोरोना के 688 नए मामले सामने आए. प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 3,059 हो गई है. बात करें राजधानी लखनऊ (Lucknow) की तो यहां पिछले 24 घंटे के दौरान 189 नए केस सामने आए जिसे मिलाकर यहां अब कुल एक्टिव केस की संख्या 718 हो गई है. 

आगरा में एकसाथ मिले 28 केसवहीं गौतमबुद्धनगर में 24 घंटे के दौरान 141 नए केस सामने आए और यहां अब कुल एक्टिव केस की संख्या 560 हो गई है. गाजियाबाद में 24 घंटे के दौरान 64 नए केस सामने आए और यहां अब कुल एक्टिव केस 357 हो गए हैं. वहीं आगरा में आज एक साथ 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. आगरा में सक्रिय मरीजों की संख्या 70  हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड परकोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. जांच की संख्या बढ़ाने और कोरोना नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद लोग लापरवाही कर रहे हैं. बता दें कि यूपी में कल यानी शुक्रवार को 758 मामले सामने आए थे. कोरोना प्रदेश के 68 जिलों में फैल चुका है. सिर्फ मऊ, कुशीनगर, कानपुर देहात, महोबा, हाथरस, बहराइट और बदायूं में कोरोना केस नहीं सामने आए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना और कोरोना नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. स्कूलों और कॉलेजों के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है. सीएम योगी अधिकारियों से इसकी जानकारी ले रहे हैं. वे इसे लेकर बैठकें भी कर रहे हैं. लखनऊ में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. 

Asad Ahmed Encounter: अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रियल जांच, झांसी के डीएम का आदेश