लखनऊ, शैलेश अरोड़ा। लखनऊ यूनिवर्सिटी में भी अब कोविड-19 के सैंपल की टेस्टिंग को लेकर तैयारी की जा रही है। KGMU और और निजी हॉस्पिटल की मदद से लखनऊ यूनिवर्सिटी में इसे लेकर लैब स्थापित की जायेगी। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. अलोक राय ने खुद इसकी पुष्टि की है। लैब स्थापित होने के बाद प्रदेश में सैंपल टेस्टिंग का काम और तेज होगा।
डीन रिसर्च प्रो. मोनिषा ने बताया कि यूनिवर्सिटी में पहले से कोविड-19 का सैंपल टेस्ट करने वाली PCR मशीन मौजूद है। यूनिवर्सिटी की मॉलिक्यूलर एंड ह्यूमन जेनेटिक्स लैब में पहले से अलग-अलग सैंपल टेस्टिंग का काम होता आ रहा है। इन सबको देखते हुए KGMU ने खुद पहल की और लखनऊ यूनिवर्सिटी से लैब विकसित करने पर बात की। ICMR ने KGMU को यूपी के लिए मेंटर संस्थान बनाया है। अब नयी लैब स्थापित करने की अनुमति KGMU अपने स्तर से दे सकता है।
प्रो. मोनिषा ने बताया कि लखनऊ यूनिवर्सिटी ने लैब स्थापित करने के लिए शासन 80 लाख रुपये मांगे हैं। यूनिवर्सिटी के पास बेसिक व्यवस्था है, एक्सपरटीज है लेकिन अलग लैब स्थापित करने के लिए कुछ और बजट ज़रूरी है। जैसे बायो सेफ्टी किट्स, एक्सपेरिमेंटल किट्स और बाकी खर्च। शासन से बजट आने के साथ ही लैब स्थापित करने का काम शुरू हो जायेगा।
यह भी पढ़ें: