लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 पीड़ित 30 और लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 2,094 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 30 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,674 हो गई है.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,094 नए मामले सामने आए हैं.

उन्होंने बताया कि राज्य में इस वक्त 25,422 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से 12,443 लोग गृह पृथक-वास में हैं. प्रदेश में अब तक 5,33,449 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.

प्रसाद ने बताया कि बुधवार को राज्य में 1,65,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक एक करोड़ 86 लाख से ज्यादा नमूने जांचे जा चुके हैं.

मलिन बस्तियों में दम तोड़ रहा कोरोना कोरोना वायरस मलिन बस्तियों में नहीं बल्कि पॉश कॉलोनियों में रहने वाले लोगों पर असरदार हमला कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलिन बस्तियों में कराए गए कोरोना टेस्ट का आंकड़े तो यही कह रहे हैं. दरअसल, पिछले दिनों लखनऊ की मलिन बस्तियों से 11 हजार से अधिक सैंपल लिए गए थे, लेकिन इनमें से एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला.

PM मोदी 1 दिसंबर को आगरा मेट्रो परियोजना का उद्घाटन करेंगे, सभी तैयारियां पूरी प्रयागराज: मास्क नहीं पहनने वालों की अब खैर नहीं, ड्रोन कैमरों से हो रही है निगरानी