UP News: लखनऊ में एक कोरोना का बुजुर्ग मरीज मिला है, करीब 10 दिन पहले धार्मिक यात्रा से लौटे बुजुर्ग की तबियत बिगड़ने पर उसके परिजनों ने पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया था. आज SGPGI लखनऊ में मंगलवार को मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं यूपी के गाजियाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है, इस समय कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 14 पर पहुंच गई है. जिसमें से 13 मरीज होम आइसोलेशन में है, जबकि एक अस्पताल में भर्ती है. गाजियाबाद में 4 महीने का शिशु भी कोरोना पॉजिटिव निकला है.

वहीं नोएडा में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, इस समय नोएडा में कोरोना के 10 मामले एक्टिव हैं. नोएडा के बिसरख ब्लॉक की विभिन्न सोसायटियों में रहने वाले अधिकतर कोविड-19 से संक्रमित हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि इस बार के कोविड से ज्यादा खतरा लोगों को नहीं है. हालांकि शहर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी से अपील की है कि वह सतर्कता बरतें.

वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) का बयान सामने आ गया है. आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने सोमवार को कहा कि भारत में कोविड-19 संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि ये गंभीर नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार सक्रिय रूप से मामलों की निगरानी कर रही है. 

क्या हैं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़े

इधर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कोविड के नए आंकड़ों भी जारी कर दिए गए हैं. जिसके अनुसार भारत में कोविड के 1,009 मामले हैं, जिनमें केरल (430), महाराष्ट्र (209) और दिल्ली (104) में मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, महाराष्ट्र (4), केरल (2) और कर्नाटक (1) में सात मौतें भी हुई हैं.

(IANS इनपुट के साथ)