UP Covid Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना ने 24 घंटे के दौरान डबल सेंचुरी लगाई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 232 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ प्रदेश में कोविड के एक्टिव केस की संख्या 991 हो गई है. सबसे अधिक मामलों के हिसाब से देखें तो गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ और गाजियाबाद टॉप 3 में शामिल हैं. पूरे प्रदेश सबसे अधिक केस गौतमबुद्ध नगर में हैं, यहां 24 घंटे में 62 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 276 पहुंच गई है. 


कोरोना के मामले में प्रदेश में दूसरे नंबर पर राजधानी लखनऊ है. लखनऊ में पिछले 24 घंटे के दौरान 52 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ लखनऊ में अब कुल 160 एक्टिव केस हो गए हैं. तीसरे नंबर पर गाज़ियाबाद है जहां 24 घंटे में कोरोना के 24 नए मामले आये और एक्टिव केस की संख्या 103 हो गई है. सभी अस्पतालों में 10-10 बेड कोविड मरीजों के लिए तैयार करने निर्देश दिए गए हैं. जरूरत के हिसाब से इन्हें बढ़ाया जा सकता है. 10 और 11 अप्रैल को प्रदेश के अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर तैयारियों को परखा जाएगा. सभी से मास्क लगाने, भीड़ भाड़ में जाने से बचने के साथ कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर करने की अपील की जा रही है.


राजधानी लखनऊ में कोविड संक्रमित एक बुजुर्ग महिला की मौत का मामला भी सामने आया है. वृंदावन कॉलोनी की रहने वाली 60 वर्षीय महिला को सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजनों ने 2 अप्रैल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां महिला की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव निकली थी. इसके बाद 4 अप्रैल को इस महिला को केजीएमयू के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया जहां बुधवार रात उसकी मौत हो गई. मालूम हो कि इससे पहले 9 सितंबर 2022 को राजधानी लखनऊ में कोविड संक्रमित की मौत का मामला सामने आया था.


Joshimath News: जोशीमठ आपदा के बाद हो रहा औली मैराथन का आयोजन, सीएम पुष्कर सिंह धामी भी होंगे शामिल