UP Politics: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 के लिए अभी करीब दो साल का समय बाकी है, लेकिन राजनीतिक दलों ने अभी से ही सियासी बिसात बिछानी शुरू कर दी. चार दशकों से यूपी की सत्ता से दूर कांग्रेस पार्टी ने मिशन 2027 का बिगुल फूंक दिया है. कांग्रेस पार्टी ने मंडलवार संवाददाता सम्मेलन के जरिए बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है.योगी सरकार के 8 साल के कार्यकाल पर भी जमकर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा योगी सरकार आजाद भारत की सबसे असफल सरकार है, आरोप लगाया है कि योगी सरकार ने यूपी को बदहाल राज्य बना दिया है. यूपी में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. योगी सरकार ने पेपर लीक के मामले में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. कांग्रेस नेता नेता कहा कि, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुद स्वीकार किया है कि सड़कों में गड्ढे होने की वजह से सबसे ज्यादा मौतें यूपी में हुई हैं.
कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर धार्मिक घोटाले का लगाया आरोपकांग्रेस नेता दीपक सिंह ने कहा है कि पिछले कुंभ में प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला हुआ था, उन्होंने बीजेपी सरकार पर धार्मिक घोटाले का भी आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार अपने पाप को छिपाने के लिए धर्म की आड़ लेती है. गड़े मुद्दे खोदकर नए विवाद पैदा करने का काम करती है.जिससे प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाया जा सके.
कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने आरोप लगाया है कि आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं, कि 94% जनता के सही काम भी बगैर रिश्वत के नहीं होते हैं. कांग्रेस नेता व पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने भाजपा के 8 साल के कार्यकाल को कुशासन और भ्रष्टाचार का कार्यकाल बताया है.
'प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस'दीपक सिंह ने दावा किया है कि कांग्रेस सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में यूपी में चुनाव लड़ेगी. पार्टी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जो दल शामिल रहे हैं उन्हें साथ लेकर चुनाव लड़ेगी. दीपक सिंह ने दावा किया है कि कांग्रेस 2027 में बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी.
ये भी पढ़ें : ईद से पहले मौलाना खालिद रशीद से मिलीं मुलायम की बहू अपर्णा यादव, सामने आया वीडियो