UP Politics: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से रमजान के दौरान मुस्लिम समाज को सौगात ए मोदी नामक किट देने का फैसला किया गया है. अब इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने जमकर जुबानी हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि यह सौगात ए मोदी नहीं है झूठ ए मोदी है. मोदी जी झूठ बोलने के माहिर है जिस प्रकार से काला धन और 2 करोड़ रोजगार को लेकर बोला गया था ठीक उसी तरह यह सौगात भी है.

Continues below advertisement

मुसलमान क्या - हिंदू उत्तर प्रदेश में असुरक्षित - कांग्रेसकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि- उत्तर प्रदेश की सरकार ने दावा किया कि यह हिंदुओं की सरकार है. मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित होने का भी या दावा किया जा रहा हैं. सही मायने में तो उत्तर प्रदेश में हिंदू ही सुरक्षित नहीं है. अयोध्या से लेकर बलिया तक हुई घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि - हिंदुओं से जुड़ी हुई धार्मिक स्थल पर ऐसी घटनाएं हुई, जो हैरान करने वाली रही . इसीलिए कहूंगा कि योगी जी गेरुआ पहनकर क्यों झूठ बोल रहे हैं.

'सीएम योगी के विमान ने उड़ान भरी और...' मुख्यमंत्री के विमान की इमरजेंसी लैंडिग, सामने आई ये वजह

Continues below advertisement

संभल के CO को मिलता है मुख्यमंत्री का निर्देश-रायसंभल के सीओ अनुज चौधरी एक बार फिर सेवई गुजिया के बयानों को लेकर चर्चा में है. पलटवार करते हुए अजय राय ने कहा कि सरकार द्वारा पोषित CO है. मुख्यमंत्री से निर्देश मिलता है और वह ऐसी बात बोलते हैं. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा काशी में बीजेपी के 2027 में बड़ी जीत वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि - पहले केशव प्रसाद मौर्य यह बता दे कि वह सिराथू क्यों हार गए. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के सबसे ज्यादा प्यारे केशव प्रसाद मौर्य हैं और उन्हें कुर्सी त्याग कर केशव प्रसाद मौर्य को सीएम बना देना चाहिए. वहीं अपनी तैयारी को लेकर कहा कि हम 403 विधानसभा के लिए बूथ से लेकर ब्लॉक मंडल से लेकर पंचायत तक तैयारी कर रहे हैं. हमारी प्राथमिकता अभी संगठन सृजन की है. गठबंधन को लेकर आने वाले समय में हम निर्णय लेंगे.