Ayodhya News: अयोध्या (Ayodhya) में कल से 41वें रामायण मेले (Ramayana Mela ) का शुभारंभ होने जा रहा है. मेले का शुभारंभ करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कल अयोध्या पहुंचेंगे. इस बार मेले में कई बडे़ कलाकार अपनी प्रस्तुति देते नजर आएंगे. मेले में समां बांधने के लिए जानी मानी सिंगर अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal), तृप्ति शक्या, सुरभि सिंह और संजोली पांडे अयोध्या पहुंच चुकी हैं.
गेंहू के डंठल का स्टाल होगा मेले का मुख्य आकर्षणरामायण मेले का कार्यक्रम इस बार राम कथा पार्क में किया जा रहा है. यह मेला 27 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा. रामायण मेले में इस बार कई तरह के स्टाल लगाए गए हैं. इन स्टाल में गुड के उत्पात का स्टाल, गेंहू के डंठल का स्टाल भी शामिल हैं.
सीएम योगी के आगमन पर क्या बोले संत राम लखन दास
मेले को लेकर अयोध्या के संत नागा राम लखन दास ने बताया कि यह मेला उत्तर प्रदेश सरकार और रामायण मेला समिति के सदस्यों के सहयोग से आयोजित किया जाता है. वहीं राम लखन दास से जब पूछा गया कि कल मेले का शुभारंभ करने योगी जी आ रहे हैं तो क्या इस अवसर पर अयोध्या को कोई विशेष सौगात मिलेगी. इस पर उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के सीएम है और रामायण मेला उन्हीं का है.
उन्होंने कहा कि उनके गुरु श्री अवैधनाथ जी भी रामायण मेले का उद्घाटन कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी हमारे मुखिया हैं. इस बार वो आ रहे हैं हम उनका स्वागत-अभिनंदन करते हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों से निवेदन करते हैं कि वे रामायण मेले के लिये विशेष योगदान दें.
क्या है सीएम का कार्यक्रमसीए योगी दोपहर लगभग 3 बजे रामायण मेले का शुभारंभ करेंगे. इससे पहले वह आयुक्त सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. मेले के उद्घाटन के बाद सीएम शाम को लखनऊ वापस रवाना होंगे.