लखनऊ, एबीपी गंगा। चुनावी समर में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ देशभर में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इन्हीं रैलियों के बीच एबीपी गंगा के संपादक राजकिशोर ने मुख्यमंत्री योगी से खास बातचीत की है। इस खास बातचीत में योगी ने जहां पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में विकास कार्यों का जिक्र किया तो वहीं राज्य में अपनी सरकार के काम-काज को भी गिनाया। इसके अलावा उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कई बातें भी कही और साथ ही उन्होंने बताया कि बीजेपी में नरेंद्र मोदी के बाद अगला विकल्प कौन है।
राजकिशोर: योगी जी पहले तो हमारा नया चैनल आया है आपने उसके लिए बधाई दी। बहुत-बहुत धन्यवाद और आज आप जा रहे हैं तीसरे चरण के अंतिम दिन प्रचार के लिए कैसा जोश है।
सीएम योगी: देखिये, पूरे देश के अंदर मोदी जी के नाम और और उनके काम के प्रति जनता में अपार उत्साह है। किसी भी उम्र का हो किसी भी क्षेत्र का हो, किसी भी जाति का हो। आजादी के बाद पहली बार आम जन मानस में मोदी जी के नाम पर या किसी व्यक्ति के नाम पर इतना उत्साह हो अद्भुत है। और हमारा विश्वास है भारतीय जनता पार्टी यूपी में 74 प्लस के लक्ष्य को प्राप्त करेगी। और पूरे देश के अंदर भारतीय जनता पाटी और उसका गठबंदन 400 प्लस के लक्ष्य को प्राप्त करेगा।
राजकिशोर: योगी जी आम तौर पर उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी दुर्दशा का कारण रहा कि केंद्र में सराकरें दूसरी रहीं। और यूपी में सरकारे दूसरी रही। फिलहाल दोनों जगह एक ही सरकार है। ऊपर मोदी हैं और नीचे योगी है उससे कुछ फर्क समझ में आ रहा है।
सीएम योगी: क्यों नहीं, यूपी के अंदर विगत दो साल के दौरान जितना कार्य हुआ है। कांग्रेस, सपा-बसपा इन सबके द्वारा मिलकर जितना कार्य किया गया हो उसके इन दो वर्षों से तुलना करेंगे तो ये लोग कहीं भी नहीं ठहरेंगे। इन दो वर्ष में...आजादी के बाद 1947 से लेकर 2016 तक यूपी में कुल 13 मेडिकल कॉलेज बने थे, आज 13 नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। तीन एम्स बन रहे हैं। इसमें दो की ओपीडी प्रारंभ हो चुकी है। एक कैंसर संस्थान बन रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिला है। दो वर्ष में 24 लाख गरीबों को आवास मिल जाना, दो करोड़ 60 लाख लोगों को शौचालय मिल जाना, प्रदेश के एंदर एक करोड़ गरीब परिवारों को विद्युत के निशुल्क कनेक्शन मिलना। प्रदेश के अंदर इसी प्रकार से हम लोग देखेंगे तो 1 करोड़ 12 लाख से अधिक परिवारों को निशुल्क रसोई गैस के कनेक्शन मिलना.. प्रदेश के अंदर दो करोड़ 14 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 6 हजार रूपये वार्षिक जो सहायता भारत सरकार द्वारा दी जा रही है। प्रदेश के इतने किसान उससे कवर हो रहे हैं। और 6 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत में पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा का कवर मिलना। यह दो वर्ष के दौरान हुए हैं। किसानों के लिए उनकी उपज का डेढ़ गुना से अधिक दाम मिल सके ये हमारी सरकार में संभव हो पाया। गन्ना किसानों का गन्ना मूल्य का भुगतान...सप-बसपा के पांच-पांच वर्ष में 50 से 55 हजार करोड़ का भुगतान नहीं हो पाता था। हमने दो वर्ष के दौरान लगभग 65 हजार करोड़ से अधिक का गन्ना मूल्य का भुगतान किया है। ये चीजें इस बात को साबित करती हैं। कि न केवल लोक कल्याणकारी योजनाएं, इनंफ्रास्टकचर डेवलपमेंट के मामले को लेकर रेलवे लाइन हो हाइवे हो देश का पहला वाटर वे हल्दिया से वाराणसी के बीच में जुड़ा है। कार्य फंक्शन में आया है। एयर कनेक्टिविटी में उत्तर प्रदेश देश में पहले नंबर पर चल रहा है। इसी प्रकार के अन्य इनंफ्रास्टकचर के डेवलपमेंट को लेकर भी बेहतर कार्य हुए हैं। और आज के दिन उत्तर प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर पूरे देश के सामने एक नजीर बना हुआ है। मुझे लगता है भव्य कुंभ दिव्य कुंभ दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन कुंभ के आयोजन को सुरक्षा और स्वच्छता के जिन मानकों को पूरा करते हुए आयोजन संपन्न हुआ है, पीएम मोदी जी का मार्गदर्शन उनकी प्रेरणा और उनके मार्गदर्शन में हमने जिन योजनाओं को आगे बढ़या उसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश हर एक क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर है। ये डबल इंजन की गाड़ी आवश्यक है। प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी केंद्र में भी भारतीय जनता पार्टी मोदी जी जैसा नेता मिले। तो विकास तो फिर कही भी नामुमकिन नहीं रह सकता। क्योंकि अब तो हर जुबान पर है कि नामुमकिन अब मुमकिन। क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है।
राजकिशोर: योगी जी आपने जो तमाम योजनाएं बताईं तमाम चीजें बताईं चाहे वो लॉ एंड ऑर्डर हो या किसानों का मसला हो बहुत सारी विकास की योजनाएं हैं। उन पर सवाल सब उठाते हैं। लेकिन दिव्य कुंभ को लेकर विपक्षी भी कुछ ज्यादा नहीं कह पाते हैं। तो क्या माना जाए कि जहां पर आस्था और धर्म की बात आती है वहां पर मुख्यमंत्री एक प्रशाशनिक जो सर्वोच्च पद है उस पर योगी या आस्था ज्यादा हमेशा योगी आदित्यनाथ के ऊपर हावी रहती है और उसके लिए कुछ भी तन-मन-धन समर्पित रहता है।
सीएम योगी: देखिए आस्था का सम्मान तो होना ही चाहिए। ये देश आस्था का देश है। और उत्तर प्रदेश इस मामले में सौभाग्यशाली है। भगवान श्रीराम जन्मस्थली यूपी में है। भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि भी यहीं है। भगवान विश्वनाथ का धाम उत्तर प्रदेश में है। बौद्ध सर्किट यूपी में है। जैन सर्किट भी यूपी में है। रामायण सर्किट यहीं है। कृष्ण सर्किट यूपी में है। और कुम्भ की सबसे पवित्र भूमि प्रयागराज उत्तर प्रदेश में है। देश की सात पवित्र नदियों का संगम स्थल यूपी में है। गंगा और यमुना सर्वाधिक दूरी यूपी में तय करती है। यूपी में संगम भी होता है। तो स्वभाविक रूप से ये आस्था हमारी ताकत है। इस देश की ताकत है। इस देश की आम नागरिक की ताकत है। उस ताकत को मजबूती प्रदान करना हम सबका दायित्व है।
राजकिशोर: पांच कालीदास मार्ग जहां पर हमने बात खत्म की थी। मैं उससे आगे शुरू करूंगा। सीएम योगी का चुनावी सफर शुरू हो चुका है। योगी जा हम चर्चा कर रहे थे कि यह आपका अति आत्मविश्वास तो नहीं है जो आप कह रहे हैं 74 सीट, क्योंकि गठबंधन काजगों पर बहुत मजबूत नजर आता है। फूलपुर, कैराना और गोरखपुर के नतीजे भी उसकी पुष्टि करते हैं, तो इतने आत्मविश्वास का आधार क्या है।
सीएम योगी: देखिए पहली बात तो ये कि 2014 और 2017 भारतीय जनता पार्टी ने मोदी जी के नाम पर जीता। पांच वर्ष में मोदी जी के काम भी दिखाई दे रहे हैं। एक ऐसा नाम जो इस देश की हर जुबान पर है। महिला हो पुरुष हो, जवान हो, वृद्ध हो। महिला पुरुष या किसी भी जाति, किसी भी क्षेत्र किसी भी भाषा का हो। हर कोई पीएम के रूप में मोदी जी को देखना चाहता है। उपचुनाव के परिणाम जब भी आए हैं बीजेपी के लिए अनुकूल नहीं हुए हैं। 2014 के पहले कुछ उपचुनाव हुए। यूपी में हुए थे बीजेपी सब हारी थी। लेकिन लोस चुनाव में 73 सीटों पर जीत मिली। 2017 के पहले कुछ उपचुनाव हुए बीजेपी सब हारी थी। विस में दो तिहाई से अधिक बहुमत मिला था। यूपी के अंदर नगर निकाय के चुनाव हुए थे। 16 में से 14 बीजेपी ने जीतीं। सबसे बड़ी बात ये है कि अवसर सबको मिला सपा, बसपा, कांग्रेस को भी...उन्होंने गरीबों किसानों दलितों वंचितों पिछड़ों...समाज के प्रत्येक तबके के लिए क्या किया। हमने विकास को किसी व्यक्ति, किसी जाति, किसी मजहब तक सीमित नहीं रखा। अगर मोदी जी ने कहा सबका साथ सबका विकास तो हमने वो करके दिखाया। यूपी के अंदर दो वर्ष में जो उपलब्धियां हासिल की गईं। सपा को चार बार मौका मिला बसपा को तीन बार मौका मिला। प्रदेश के अंदर लंबे कालखंड तक कांग्रेस की सरकार रही। वे लोग भी अपनी उपलब्धियों के साथ आएं बात तो तब बनती है। बीजेपी ने बेहतर विकास का कार्य किया है। हमने सुरक्षा दी है तो सबको दी है। प्रत्येक वर्ग जाति मजहब के लोग बहुत शांतिपूर्ण सैहार्दपूर्ण तरीके अपने पर्व और त्योहार मना रहे हैं। जातिवाद की दीवारें दरकी हैं। मत मजहब के आधार पर विभाजन के जो प्रयास हुए हैं वे सब समाप्त हुए हैं और 2014 से बेहतर परिणाम बीजेपी के लिए प्रदेश और देश में भी आएंगे
राजकिशोर: योगी जी आप लगातार विकास की बात कर रहे हैं लॉ एंड आर्डर की बात कर रहे हैं। लेकिन चुनावी नरेटिव जो है वो घूम फिरकर मंदिर-मस्जिद, श्मशाम-कब्रिस्तान पर आ जाता है। आरोप लगाता है कि बीजेपी धुर्वीकरण कर रही है और उसका प्रमुख चेहरा आपको बताया जाता है।
सीएम योगी: हमने कभी सियासत का ध्रुवीकरण नहीं किया है। हमने तो अपने चुनवी घोषणापत्र में भी विकास को सुशासन को राष्ट्रवाद को प्रमुख आधार बनाया है। लेकिन इसको कोई कैसे स्वीकार कर लेगा। अगर कोई व्यक्ति ये कहे कि हम आतंकवाद, आतंकवादियों, नक्सलवादियों, अलगाववादियों को प्रश्रय देंगे तो एक राष्ट्र भक्त होने को नाते मेरे लिए महत्वपूर्ण है कि मैं इसका विरोध करूं। वोटबैंक नहीं बल्कि देश महत्वपूर्ण है। अगर कोई हिंदुओं को आतंकवादी कहे इसको स्वीकार नहीं किया जा सकता है। किसी को अच्छा लगो या बुरा लगे हमें नहीं स्वीकार है, हम इसका विरोध करेंगे। हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता है। दुनिया के सबसे सहिष्णु सबके प्रति आदर का भाव रखने वाले वसुधैव कुटुंबकम के भाव से जोड़ने वाली दुनिया की इस जाति को अगर आप आतंकवादी बोल देंगे तो मुझे लगता है कि मानवता के सामने अस्तित्व का संकट खड़ा हो जाएगा। लेकिन ये पाप भी किया गया है। अपने राजनीतिक स्वार्थों क लिए आप आतंकवादियों पर दर्ज मुकदमों को वापिस लेंगे? सपा ने ये पाप किया है। कांग्रेस ये पाप कर चुकी है। लगातार अपने चुनावी घोषणपत्र के माध्यम से वे इस तरह की स्थिति पैदा कर रहे हैं। तो उन मुद्दों के रखना आवश्यक है, जनता के सामने। ये आने वाले समय में सुरक्षा के लिए भी और राष्ट्रीय संप्रभुता के लिए भी खतरनाक है। विकास की योजनाओं को जिस तरीके से व्यक्ति जाति मत और मजहब तक केंद्रित कर दिया जाता था। वो भी जनता के सामने रखना आवश्यक है।
राजकिशोर: योगी जी चुनाव आयोग ने आप पर तीन दिन का प्रतिबंध लगाया। आप के पार्टी अध्यक्ष या नेताओं ने एक स्वर में आयोग पर सीधे सवाल तो नहीं उठाया लेकिन इस फैसले पर सवाल जरूर उठाया तो आपको लगता है कि जो बात आप कह रहे हैं। वो चुनाव आयोग की समझ में नहीं आई।
सीएम योगी: देखिए चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है। वे अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। हमने तो कभी उनके कार्यों पर प्रश्न नहीं उठाया। मुझसे पूछा गया था, मैने जवाब दे दिया और ये भी सच था कि मैंने कहीं जाति या मजहब के आधार पर वोट देने की अपील नहीं की थी। जबकि कांग्रेस ये कार्य कर रही है। बसपा-सपा विपक्ष भी ये काम कर रहे हैं। बीजेपी ने ऐसा कभी नहीं किया। मुझपर पर तीन दिनों का प्रतिबंध लगाया गया मैंने उसका पालन किया। लेकिन मेरी आस्था से मुझे कोई वंचित नहीं कर सकता है। हमारे लोक कल्याणकारी कार्यों से हमें कोई वंचित नहीं कर सकता वो मेरा अधिकार है और मैने इसका प्रयोग किया। चुनाव आयोग ने अपने अधिकार का प्रयोग किया और मैने अपने अधिकार का।
राजकिशोर: योगी जी विपक्ष का आरोप है कि आप पर प्रतिबंध लगा तो अप बिना कुछ बोले हनुमान मंदिर भी जाते हैं, संकटमोचन मंदीर भी जाते हैं, बनारस भी जाते हैं। और लगातार वो चर्चा में रहते हैं। आपके बिना बोले भी वो (विपक्ष) कहता है कि मौन भी कई बार वाणी से ज्यादा प्रखर होता है और आप अपने ध्रुवीकरण वाले एजेंडे में लगे रहते हैं। ऐसा विपक्ष का आरोप है।
सीएम योगी: देखिए सत्य हमेशा हर देश, हर काल हर परिस्थिति में सत्य ही रहता है। मेरा पक्ष सत्य का था जो विजयी हुआ। जिनका असत्य का था वो पराजित हुए, कुंठित हुए। आयोग ने मुझपर प्रतिबंध लगाया, मैने उसको स्वीकार किया। मैंने कहीं अपील भी नहीं की, लेकिन जो लोग सरेआम मत और मजहब के आधार पर वोट की अपील कर रहे थे उन लोगों ने चुनाव आयोग के खिलाफ प्रेसवार्ता की। उन्होंने तमान प्रकार के बेतुकी बातें भी कहीं। और उसके बाद मुझपर प्रतिबंध के बावजूद भी मेरे कार्य पर उंगली उठाई। मैं दलित के घर क्यों जा रहा हूं, मैं मंदिर क्यों जा रहा हूं यानी हम करें तो बुरा न करें तो भी बुरा। मीठा-मीठ गप और कड़वा-कड़वा थू नहीं चलेगा। सत्य हमेशा सत्य ही रहेगा। वह परेशान जरूर हो सकता है पराजित नहीं हो सकता।
राजकिशोर: योगी जी आपको लगता है कि आपकी पूरे देश में मांग होती है। आपको दक्षिण भारत से बुलावा आता है। नॉर्थ ईस्ट से भी आता है, पश्चिम बंगाल आप जा ही रहे हैं। यूपी आप छोड़ नहीं पा रहे हैं क्योंकि यहां पर गठबंधन जैसा सशक्त दावेदार है। और इस दौरान तीन दिन का ये प्रतिबंध...तो कहीं न कहीं क्या आपके प्रचार अभियान को इससे झटका लगा है।
सीएम योगी: देखिए बीजेपी में मैं अकेला नेता नहीं हूं पीएम मोदी जी हैं, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी हैं और नेताओं की एक लंबी श्रंखला है। मैं प्रचार में न भी जाऊं कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला क्योंकि बीजेपी एक लोकतांत्रिक दल है। एक संगठनात्मक ढांचा है। नेता के रूप में हमारे मोदी जी हमारे पास हैं। दुनिया का सबसे यशस्वी, सबसे तेजस्वी चेहरा हैं लेकिन जिन कारणों से मुझपर प्रतिबंध लगाया गया अगर यही कारण कांग्रेस सपा-बसपा या अन्य विपक्षी दलों पर लगाया जाएगा तो इनकी दुकानें बंद हो जाएंगी।
राजकिशोर: योगी जी आप रामपुर जा रहे हैं। वहां पर जो प्रत्याशी हैं वो भी अपनी बदजुबानी के लिए जाने जाते हैं। आजम खान साहब, कल उनके साथ मायावती ने मंच भी साझा किया, कभी उन्होंने उनके बारे में काफी कुछ कहा था। तो ये जो केमेस्ट्री बन रही है दलित-पिछड़ों-मुस्लिमों की। बीजेपी क्या वाकई इसका मुकाबला कर पाएगी।
सीएम योगी: देखिए बीजेपी अपने विकास सुशासन और राष्ट्रवाद के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। वास्तव में ये गठबंधन अवसरवादी गठबंधन है। भ्रष्टाचार का गठबंधन है, अपने कारनामों को जनता के सामने उजागर होने के भय से इकट्ठा हुआ एक जमावड़ा मात्र है। यह गठबंधन बीजेपी के मिशन का कुछ नहीं कर पाएगा। मायावती जी के द्वारा सहारनपुर में अखिलेश यादव जी के साथ मंच साझा करना... कांशीराम जी का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता है, क्योंकि उनके नाम पर बना मेडिकल कॉलेज... उसका नाम बदलकर अखिलेश यादव ने एक मुस्लिम के नाम पर कर दिया था। आजम खान जिसके लिए मायावती कल वोट मांगने के लिए आईं थीं बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के लिए अपमानजनक टिप्पणी करते रहे हैं। महिलाओं के लिए कितनी बेशर्मी पूर्ण बयान उनके द्वारा दिए गए। स्वाभाविक रूप से न केवल ये मात्र सत्ता का अपमान है अपितु बाबा साहेब के मिशन का भी इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता है। मायावती जी के लिए वास्तव में ये कठिन अवसर है, कि जब वह बाबा साबेह और कांशीराम के मिशन से भटक चुकी हैं और सत्ता का अपमान करने वाले लोगों के लिए वोट मांग रही हैं। स्वाभाविक रूप से वो स्वयं जनता के सामने कटघरे में खड़ी हैं, जनता को जवाब देना चाहिए। दलितों को वंचितों को और मातृ शक्ति को जवाब देना होगा। इस प्रकार के बदजुबान और अपमानजनक टिपप्णी करने वाले व्यक्ति के लिए किस हौसियत से वोट मांग रहीं हैं।
राजकिशोर: योगी जी बदजुबानी की हम चर्चा कर रहे हैं तो अभी एक सबसे बड़ा सवाल उठा भोपाल में जब साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिया गया, उनपर आतंकवाद के आरोप थे, उनसे वो बरी हुईं उसके बाद उनको टिकट दिया गया, लेकिन उसके बाद जिस तरीके से उन्होंने शहीद हेमंत करकरे पर टिपप्णी की, इस विवाद को आप किस तरीके से देखते हैं क्या इसे भी ध्रुवीकरण के पैमाने पर नहीं आंका जाना चाहिए।
सीएम योगी: ये ध्रुवीकरण नहीं है। यह हिंदू आतंकवाद का जवाब है। दुनिया की कौन सी ऐसी जाति, कौन सा ऐसा मजहब होगा जिसको उसकी विपत्ति के समय सनातन हिंदू धर्मावलंबियों ने हिंदुस्तान में शरण न दी हो। सबको दिया है। सबसे प्रति सदा संहिता का भाव रखने वाले, कुटुंब समान व्यवहार रखने वाले हिंदू को आतंकवाद बनाने की मंशा। एक तरफ कांग्रेस इस पाप को करती रही, दुनिया के अंदर भारत की एक बहुत खराब तस्वीर पेश करती रही और दूसरी तरफ भारत के अंदर राम जन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वाले, संकटमोचन पर आतंकी हमला करने वाले, सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला करने वाले और हमारी न्ययपालिका पर आतंकी हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमों को सपा सरकार वापिस लेने की चेष्टा करती है, ये दोनों बातें जनता के सामने हैं और मुझे लगता है साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ये हिंदू आतंकवाद का जवाब है। जो लोग हिंदुओं को आतंकवादी बनाने का प्रयास कर रहे थे और जिन लोगों ने आतंकवाद को वेटबैंक के साथ जोड़कर अपने राजनीतिक मंशाओं को पूरा करने की चेष्टा की थी उन लोगों को जवाब देने का समय आ गया है।
राजकिशोर: योगी जी आप कह रहे हैं कि...ये हिंदू आतंकवाद का जो कुचित प्रयास हुआ बनाने का, उसका जवाब है। लेकिन आतंकवादी हमले में एक अधिकारी मारा जाता है उसके बारे में जिस तरह की टिप्पणी की गई साध्वी प्रज्ञा की तरफ से तो क्या पार्टी उसकी जिम्मेदारी लेगी।
सीएम योगी: बीजेपी पहले अपना जवाब स्पष्ट दे चुकी है और साध्वी प्रज्ञा ने भी इसके लिए क्षमा मांग ली है। बीजेपी इस बारे में पहले अपना जवाब दे चुकी है। मुझे लगता है कि पार्टी का वो अधिकृत बयान है।
राजकिशोर: योगी जी अब यूपी में फिर से आते हैं यहां पर सपा-बसपा गठबंधन के अलावा एक और नई ताकत कांग्रेस में कही जा रही है, आ गई है। अब प्रियंगा गांधी भी आ गई हैं और कहा जा रहा है वो नरेंद्र मोदी के सामने काशी से ताल ठोक सकती हैं। कितनी बड़ी चुनौती है।
सीएम योगी: देखिए कोई चुनौती नहीं है। श्रीमती प्रियंका वाड्रा पहला बार राजनीति में नहीं आई हैं पहली बार 2014, 17 में कांग्रेस का खुलकर यहां प्रचार किया था। 2017 में यूपी में दो लड़कों की जोड़ी बनाने वाली प्रियंका वाड्रा जैसे 14 और 17 में फेल हुईं वैसे ही 2019 में भी वो फ्लॉप साबित होंगी। वो बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है। वो चुनौती होंगी तो कांग्रोस के लिए क्योंकि कांग्रेस में सत्ता का संघर्ष अब प्रारंभ होगा।
राजकिशोर: तो आपको लगता है कि प्रियंका गांधी वास्तव में राहुल गांधी के लिए चुनौती हैं। जो गांधी परिवार की विरासत है उस पर कब्जे की लड़ाई शुरू हो जाएगी।
सीएम योगी: मुझे लगता है कि स्वाभाविक रूप से ये प्रारंभ होगा। राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और राहुल गांधी के फेल होने के बाद प्रियंका गंधी को लेकर आए हैं तो स्वाभाविक रूप से अगला अध्यक्ष राहुल बनेंगे ये प्रियंका ये कांग्रेस के अंदर प्रारंभ हो चुका है। कांग्रेस के अंदर एक वर्ग जो राहुल गांधी को पसंद नहीं करता है वो चाहता है कि प्रियंका कांग्रेस की अध्यक्ष बनें। इस प्रकार की मुहिम भी कांग्रेस के अंदर प्रारंभ होगी।
राजकिशोर: योगी जी इस मसले पर राहुल गांधी की तरफ से जो बात कही गई, उन्होंने कहा कि प्रियंका 2022 की तैयारी कर रही हैं। तो आपको लगता है कि अभी राहुल गांधी अपने आपको पीएम मोदी के सामने खड़ा कर रहे हैं और प्रियंका भविष्य में योगी के लिए चुनौती बन सकती हैं।
सीएम योगी: देखिए कांग्रेस न पहले चुनौती थी न आज है और न भविष्य में होगी। चुनौती तब बनती है जब उनके पास अपना कोई आधार हो। यूपी में कांग्रेस अपनी दो सीटें नहीं बचा पा रही है तो चुनौती की बात बहुत दूर है।
राजकिशोर: योगी जी राष्ट्रीय फलक पर आपकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। गोरखपुर के सांसद से लेकर वहां पर आप हमेशा पद से बड़े कद के नेता रहे। सीएम बने तो आम तौर पर किसी और सीएम की इतनी डिमांड नहीं होती है। तो इस तरीके की जब जिम्मेदारियां आती हैं तो कैसा महसूस करते हैं आप।
सीएम योगी: देखिए ये एक चुनौती भी है और एक अवसर भी। चुनौती को अवसर में बदलना और मुझे लगता है कि देश की बेहतरी के लिए बीजेपी पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में जितना बेहतर कार्य कर रही है उसपर अगर हम लोग भी कुछ योगदान दे सके तो राजनीति में आना हम लोगों का सार्थक है। मुझे लगता है हम इसको लोक कल्याण का और देश के प्रति अपने राष्ट्र धर्म का निर्वहन करने के रूप में लेते हैं और अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास कर रहे हैं।
राजकिशोर: योगी जी मैं इसी सवाल पर थोड़ा और आगे बढ़ना चाहूंगा। आप चूंकि कई बार सांसद रहे, यूपी जैसे सूबे की कमान संभाल रहे हैं और जैसा मैंने पूछा की राष्ट्रीय स्तर पर आपकी डिमांड बढ़ रही है आप 2022 या 2024 के बाद अपनी क्या भूमिका देखते हैं।
सीएम योगी: मैं एक योगी हूं। बीजेपी के लिए कार्य कर रहा हूं। बीजेपी के प्रचार में भाग लूंगा।
राजकिशोर: क्योंकि लगातार बीच-बीच में बातें उठती रही हैं कि आखिर मोदी के बाद कौन, तो ऐसा लगता है कि भविष्य में ऐसा हो सकता है कि मोदी के बाद योगी...राष्ट्रीय फलक पर जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं।
सीएम योगी: देखिए ये कोई प्रश्न नहीं है। मोदी जी देश के नेता हैं, प्रधानमंत्री हैं। बीजेपी इस बात में सौभाग्यशाली है कि मोदी जी को नेतृत्व में बीजेपी ने तीस साल बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफलता हासिल की और देश को यशस्वी नेतृत्व दिया और मोदी जी के नतृत्व में ही वर्तमान में भी चुनाव लड़ा जा रहा है। और भविष्य में भी मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी काम करेगी।
राजकिशोर: योगी जी फिर से मैं यूपी पर आऊंगा। चूंकि लगातार जो दो चरणों के चुनाव हुए उसमें ऐसा माना जा रहा है कि सभी सोलह सीटें पहले बीजेपी के पास थीं इस बार हर सीट पर न सिर्फ कड़ी टक्कर है बल्कि चुनावी विश्लेषक ये मान रहे हैं कि इसमें से काफी जगह पर बीजेपी कम होती जा रही है। आप 73 से 74 की बात कर रहे हैं और अगर इन सोलह सीटों में से आधी सीटों पर बीजेपी सिमटती दिखाई दे रही है, जैसा आंकलन बताया जा रहा है तो ये सपना कैसे पूरा होगा।
सीएम योगी: मुझे लगता है कि लोगों को सही ढंग से आंकलन करना चाहिए। पहले दो चरणों की पूरी सोलह सीटों बीजेपी के पास थीं और रहेंगी। तीसरे चरण की दस सीटों पर भी बीजेपी ने बेहतर बढ़त बनाई है। और मुझे लगता है कि इसमें से भी 9 से 10 सीटें बीजेपी जीतेगी।
राजकिशोर: रामपुर में जयाप्रदा के लिए हमने काफी कुछ आजम खान से सुना और उसके बाद आजम के पक्ष में रैली में भीड़ जुटी तो ये पूरे प्रदेश में एक संकेत नहीं दे रही है कि इस तरीके की बदजुबानी के बावजूद लोग उनके साथ दिखाई पड़ रहे हैं और बीजेपी के खिलाफ ये गठबंधन उसको रोकने में कामयाब हो सकता है।
सीएम योगी: गठबंधन पहले फेल हो चुका है। गठबंधन का कोई मतलब नहीं है। हताशा-निराशा में ये लोग मंच सजाकर अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। जनता गठबंधन को पहले ही खारिज कर चुकी है और गठबंधन का कोई मतलब नहीं है। आजम खान रामपुर में बुरी तरह हारेंगे और अपनी बदजुबानी की सजा पाएंगे।
राजकिशोर: गठबंधन के नेता, खासतौर पर आजम खान भी लगातार कह रहे हैं कि कांग्रेस जो अलग से लड़ रही है ये बीजेपी की मदद कर रही है तो आपको लगता है कि कांग्रेस का साथ न आना और अलग लड़ना बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है।
सीएम योगी: बीजेपी के लिए ये महत्वपूर्ण नहीं है कि ये लोग साथ में लड़ें या अलग-अलग। मुझे लगता है क साथ हो जाते तो बीजेपी के लिए और आसानी होती। मुझे लगता है कांग्रेस बीजेपी की राजनीतिक विरोधी है और ये गठबंधन भी बीजेपी के राजनीतिक विरोध को रूप में कार्य कर रहा है और हम लोग इनको इसी रूप में देखते हैं। हम लोगों को न कांग्रेस से और न ही गठबंधन से और न देश को और न प्रदेश को ही उम्मीद करनी चाहिए।