Noida News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश देश में निवेश के लिए सबसे बड़ा गंतव्य है और माइक्रोसॉफ्ट का आगामी अनुसंधान एवं विकास केंद्र इसका प्रमाण है. मुख्यमंत्री ने यहां माइक्रोसॉफ्ट के 'इंडिया डेवलपमेंट सेंटर' की आधारशिला रखी. इस अवसर पर आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे बताया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट का इंडिया डेवलपमेंट सेंटर उनके मुख्यालय के बाहर अनुसंधान और विकास का सबसे बड़ा केंद्र बन जाएगा. हैदराबाद के बाद, अब उत्तर प्रदेश एक नए परिसर के रूप में माइक्रोसॉफ्ट का घर बनने जा रहा है.

उन्होंने कहा कि आईडीसी नोएडा न केवल एआई और क्लाउड कंप्यूटिंग के जरिये भारत के तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाएगा. उन्होंने कहा कि यह एआई, क्लाउड कंप्यूटिंग और साइबर सुरक्षा में नवाचारों के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गौतम बुद्ध नगर में एमएक्यू सॉफ्टवेयर के एआई इंजीनियरिंग सेंटर और सिफी डेटा सेंटर का भी उद्घाटन किया.

सीएम ने की 'निवेश मित्र' की सराहनामुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की नीतियों को आधुनिक युग की मांग, युवाओं की जरूरतों और अनुसंधान एवं विकास के जरिये विकसित हो रहे वैश्विक परिदृश्य के अनुरूप आकार दिया जा रहा है. उन्होंने एकल खिड़की निपटान प्रणाली 'निवेश मित्र' की भी सराहना की, जो राज्य के पारदर्शी दृष्टिकोण और उद्योग समर्थक नीतियों का उदाहरण है.

आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम था, जहां हमने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में एआई का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया, जिसके चलते 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज आए और पवित्र स्नान करने के बाद सुरक्षित अपने गंतव्य पर लौटे. उन्होंने दादरी में महाराणा प्रताप की एक प्रतिमा का भी उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें: संभल CO अनुज चौधरी के समर्थन में उतरे यति नरसिंहानंद, सीएम योगी से की बड़ी मांग