Lucknow News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले सरकार ने मिशन रोजगार (Mission Rojgar) की रफ्तार को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने आज 7 हजार 182 एएनएम (ANM) को नियुक्ति पत्र बांटे. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने 6 साल में 6 लाख सरकारी नौकरी देने का काम किया है. सीएम ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम सिर्फ मिशन रोजगार ही नही बल्कि मिशन शक्ति से भी जुड़ जाता है. वहीं सीएम योगी ने नियुक्तियों के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर भी निशाना साधा. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) भी मौजूद रहे.


अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यानाथ ने एएनएम वर्करों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने धैर्य से कार्य लेते हुए धरना प्रदर्शन की जगह इस दिन का इन्तेजार किया. इसमे एक लंबी प्रक्रिया चली है. स्वाभाविक रूप से आपकी भी सीमाएं हैं. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में 25 करोड़ की आबादी है और जब कोई प्रक्रिया चलती है बहुत से लोग बाधा डालने का काम करते हैं. लेकिन हमने 6 साल में जो भी भर्ती की उसकी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से सम्पन्न की गई. 


अनैतिक गतिविधि में शामिल लोग डाल रहे व्यवधान- सीएम योगी


सीएम योगी ने इस संदेश के जरिये उन लोगों पर तंज कसा जो विभिन्न विभागों में नियुक्ति की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि अब तक लगभग 6 लाख भर्ती प्रक्रिया पूरी करने जा रहे हैं. लेकिन जिन लोग के अनैतिक कार्य पर हमने प्रहार किया, चयन बोर्ड ने उनकी अनैतिक गतिविधि को रोका वो लोग व्यवधान डालने की कोशिश करते रहे हैं. पहले हाइकोर्ट फिर सुप्रीम कोर्ट में आपके पक्ष में फैसला आया. आपमे किसी को सिफारिश की जरूरत नही पड़ी. 


सभी बाधाओं को दूर कर दिया नियुक्ति पत्र- सीएम योगी


कार्यक्रम में संबोंधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी में 2017 से हमने इस बात को लागू किया कि सबका साथ सबका विकास का भाव जब ईमानदारी से लागू होगा तो सबके विश्वास का प्रतीक होगा. 6 साल में 6 लाख से अधिक सरकारी नियुक्तियां हम दे रहे हैं और किसी को शिकायत का मौका नहीं दिया. उन्होंने कहा कि जनता दर्शन में जब कुछ बहनें आकर कहती थीं कि नियुक्ति पत्र दे दिया जाए तो हमें भी लगता था. हमने पहले भी कार्यक्रम तय किया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट मे स्टे हो गया. हमने भी सोचा की सभी बाधाओं को दूर कर आपको नियुक्ति पत्र दें.


जल्द इंसेफ्लाइटिस उन्मूलन की करेंगे घोषणा- सीएम योगी


इस दौरान सीएम योगी आदित्यानाथ ने एएनएम के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि, एएनएम द्वारा फील्ड में अच्छा काम किया जा रहा. नेशनल हेल्थ सर्वे के आंकड़े बहुत सकारात्मक हैं. संस्थागत प्रसव काफी बढ़ा है, अनीमिया को नियंत्रित करने, मातृ शिशु मृत्यु दर नियंत्रित करने में सफलता मिली है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक समय मस्तिष्क ज्वर के हजारों बच्चे चपेट में आते थे, 1200- 1500 की मौत होती थी. लेकिन हमने जो प्रयास शुरू किए उससे इंसेफेलाइटिस को समाप्त कर दिया. हम जल्द इंसेफ्लाइटिस उन्मूलन की घोषणा कर देंगे.


ये भी पढ़ें: UP Traffic Challan: यूपी में योगी सरकार ने गाड़ी मालिकों को दी बड़ी राहत, पांच साल के ट्रैफिक चालान किए माफ