उत्तराखंड के देहरादून में मंगलवार (16 सितंबर) को बारिश ने जबरदस्त कहर बरपाया. इस दौरान प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टोंस नदी पार करते समय बह गई, इस हादसे में दस मजदूरों की टोंस की रौद्र धारा में बह गए. इन मजदूरों में कुछ मजदूर यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है. 

Continues below advertisement

टोंस नदी में हुए हादसे में बहे दस मजदूरों खनन कार्य में लगे हुए थे. तभी पानी का सैलाब आया और सब कुछ बहाकर ले गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताते हुए हादसे में मारे गए यूपी के मजदूरों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. 

पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता का ऐलान

सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट किया- 'उत्तराखंड के जनपद देहरादून में टोंस नदी में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. 

Continues below advertisement

इस घटना में काल-कवलित हुए उत्तर प्रदेश निवासियों के परिजनों को ₹02-02 लाख की आर्थिक सहायता एवं प्रत्येक पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक घर तक पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'

टोंस नदीं में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली

बता दें कि देहरादून में कल भारी बारिश की वजह से काफी तबाही देखने को मिली. सोमवार रात को यहां के मशहूर पर्यटन स्थल सहस्रधारा में बादल फट गया, जिससे यहां के मुख्य बाज़ार की कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं दूसरी तरफ टोंस नदी में आए पानी के सैलाब में ट्रेक्टर ट्रॉली पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया. 

इस ट्रैक्टर ट्रॉली में दस मज़दूर सवार थे, तभी अचानक पानी की धारा ने रौद्र रूप ले लिया और देखते ही देखते मज़दूर ट्रॉली समेत बहने लगे. इनमें से कुछ मजदूर मुरादाबाद की बिलारी तहसील के मुढ़िया जैन गांव के रहने वाले थे. उत्तराखंड सरकार ने भी पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद का ऐलान किया है. 

गोरखपुर हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, पिपराइच थाने की चौकी के सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड