Bishan Singh Bedi News: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनके निधन पर क्रिकेटर सहित राजनेता भी दुख जता रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी दुख जताया है. सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए संवेदना व्यक्त की है.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- "भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान श्री बिशन सिंह बेदी जी का निधन अत्यंत दुःखद है. वे एक महान खिलाड़ी के रूप में हमारी स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.ॐ शांति!" 






वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- "पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी जी के असामयिक निधन की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. उनका निधन क्रिकेट सहित खेल जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों व समर्थकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति"


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी के निधन पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी दुख जताया है. बिशन सिंह बेदी का जन्म 1946 में अमृतसर में हुआ था और पूर्व कप्तान के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट खेले और 266 विकेट लिए. उन्होंने 14 बार पांच विकेट और मैच में एक बार 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया है. वह मनिंदर सिंह और मुरली कार्तिक जैसे कई प्रतिभाशाली स्पिनरों के गुरु भी थे.


UP Politics: अखिलेश यादव को 'भावी PM' बताने वाले पोस्टर से चढ़ा सियासी पारा, अब कांग्रेस सांसद ने दिया ये बयान