UP Covid vaccination: अब मासूमों का भी होगा टीकाकरण, 1 करोड़ से अधिक बच्चों को मिलेगी कोविड वैक्सीन की पहली डोज
Corona Vaccination: यूपी में 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों को 16 मार्च से वैक्सीन लगाई जाएगी. इसको लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है. इस आयुवर्ग के 1 करोड़ 25 लाख बच्चों को टीके की डोज दी जाएगी.

Child Vaccination in UP: कोरोना संक्रमण पर कम समय में लगाम लगाने में टीका काफी महत्वपूर्ण रहा. प्रदेश के 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों को टीके का कवच देने की रणनीति तैयार कर ली गई है. योगी सरकार 2.0 में प्रदेश के 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों को टीके का कवच 16 मार्च से मिलेगा.
16 मार्च से शुरू होगा अभियान
प्रदेश में 16 मार्च से वृहद अभियान शुरू किया जा रहा है जिसके तहत प्रदेश के इस आयुवर्ग के 1 करोड़ 25 लाख बच्चों को टीके की डोज दी जाएगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) यूपी के जीएम (टीकाकरण) डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में 12 से 14 साल के लगभग 1 करोड़ 25 लाख बच्चों को डोज दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मैपिंग का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही अब प्रदेश में 60 साल से ऊपर के आयु के सभी लोग अब प्रीकॉशन डोज लगवा पाएंगे.
Agra News: आगरा में मौत के हाथों से जिंदगी छीन लाई डॉक्टर, मुंह से सांस देकर बचाई नवजात शिशु की जान
उत्तर प्रदेश में हुए सबसे अधिक टीकाकरण
टेस्टिंग और टीकाकरण की देशव्यापी स्थिति को देखें तो यूपी पहले पायदान पर बना हुआ है. उत्तर प्रदेश ने देश के दूसरे प्रदेशों के मुकाबले अब तक सबसे अधिक टीकाकरण कर कीर्तिमान स्थापित किया है. अब तक यूपी में 29 करोड़ 48 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें 16 करोड़ 53 लाख को पहली डोज, 12 करोड़ 70 लाख को दूसरी डोज और 23 लाख से अधिक को प्रीकॉशन डोज दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















