Lucknow: आजम खान के साथ जेल में नेताओं की मुलाकात पर कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?
UP News: आजम खान के जेल में ईद मनाने और नेताओं से मुलाकात पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बड़ा बयान दिया है.

Lucknow News: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के जेल में ईद मनाने और नेताओं के उनसे मुलाकात करने पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पिछली सरकारों ने दुर्भावनावश लोगों पर कार्रवाई की. आजम खान के बारे में रिपोर्ट क्या कहती है मुजफ्फरनगर दंगे की, कैराना दंगे की. न्यायालय बिना भेदभाव के काम करती है. अगर इनके पास साक्ष्य होता तो वो दे चुके होते.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मैं तो आजम खान को धन्यवाद दूंगा कि वह इन नेताओं से दूरी बना रहे हैं और मिलने से मना कर रहे हैं. अब उन्हें यह चाहिए कि शासन से और सरकार से अपने किए हुए गलतियों को लेकर माफी मांगें. उन्हें माफीनामा भेजना चाहिए और लिखना चाहिए कि आगे हम ऐसी गलती नहीं करेंगे और हमें माफ किया जाए और सजा को कम किया जाए.
माफी मांगने की कही बात
उन्होंने कहा कि अगर वे राजनीति करना चाहते हैं या समाज की सेवा करना चाहते हैं तो उनको माफीनामा देना चाहिए. छोटी गलती होती तो तुरंत जमानत मिल जाती है. बड़ी गलती होती है तो थोड़ी देर में मिलती है, अगर साक्ष्य नहीं है तो इसका मतलब गलती की है.
उनको छोटे-मोटे एजेंट को छोड़कर सीधे सरकार को लिखना चाहिए कि हमें माफ करें और आगे हम ऐसा नहीं करेंगे. क्या अखिलेश यादव के परिवार का कोई व्यक्ति इतने लम्बे समय तक जेल में बंद होता तो क्या उससे दूर रहते, मिलने नहीं जाते.
UP News: ईद से पहले सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश, यातायात बाधित कर न हो कोई धार्मिक आयोजन
लगाए ये आरोप
उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद दूंगा आजम खान को. आज आजम खान ने पर्ची में लिखकर दे दिया की मैं किसी से नहीं मिलूंगा. जब वह कष्ट में थे तब कोई गया नहीं अब ये सब कष्ट में पड़ गए हैं, सब हार गए तो ढूंढ रहे हैं किसके सहारे जिंदा रहें. यह लोग मुस्लिम वोट बैंक के सहारे सत्ता में रहे.
चंदौली की घटना पर कही ये बात
वहीं चंदौली की घटना पर उन्होंने कहा कि ऐसी घटना की मैं निंदा करता हूं भर्त्सना करता हूं बिना भेदभाव के छापे मारे गए. शासन-प्रशासन काम कर रहा है.
अपराधियों में ब्राह्मण भी है, ठाकुर भी है और अन्य बिरादरी भी है. उन पर भी कार्रवाई हो रही है. मुख्यमंत्री ने तो हर जिले में टॉप टेन अपराधियों के लिए लिस्ट बनाने को कहा है. मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि ऐसे अपराधी या तो सुधर जाएं या फिर जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















